नगर निगम के गुड गवर्नेस से सिटी के 141 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स कचरा संवेदनशील बिंदु में से 41 प्वाइंट को खत्म कर दिया गया है. वहां पर पेंटिंग कर गमले को रखकर हरा-भरा कर दिया गया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम के गुड गवर्नेस से सिटी के 141 गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (कचरा संवेदनशील बिंदु) में से 41 प्वाइंट को खत्म कर दिया गया है। वहां पर पेंटिंग कर गमले को रखकर हरा-भरा कर दिया गया है। बाकी 100 प्वाइंट को इसी स्वच्छता अभियान के कैंपेन में खत्म करने का टारगेट रखा गया है। इसके लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जहां-जहां जीवीपी प्वाइंट दिख रहा है, वहां पर पेंटिंग कर उस स्थान को चमका रहे हैैं।

किया जा रहा अवेयर

शासन के निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा प्रत्येक जोन के 10 प्वाइंटों का भी निरीक्षण कर रहे हैैं। जहां कूड़े का अंबार दिख रहा है वहां पर जीवीपी प्वाइंट बनाकर उस स्थान को कचरा फ्री बनवा रहे हैं। इससे शहर स्वच्छ हो रहा है। साथ ही सफाईकर्मी लोगों को जगह-जगह कूड़ा न फेंकने के लिए अवेयर कर रहे हैैं। कूड़ा गाड़ी आए तभी घरों से कूड़ा निकालकर कूड़ा गाड़ी में डाल दें।

पांच जोन में 100 जीवीपी

शहर के 100 जीवीपी पांच जोन में शामिल हैं। इनमें आदमपुर जोन में 22, वरुणापार जोन में 20, दशाश्वमेध जोन में 23, कोतवाली जोन में 18, भेलूपुर जोन में 17 जीवीपी शामिल हैं। इन प्वाइंट को खत्म करने के लिए जोनवार सफाईकर्मियों की टीम लगाई गई है। यह टीम प्वाइंट को हटाकर वहां पर पेंटिंग कर रही है। इसके बाद वहां पर गमले रखकर लोगों से दोबारा कूड़ा न फेंकने की अपील की जा रही है।

जगह-जगह लगे बैनर

नगर निगम ने पूरे शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहर भर में बैनर-पोस्टर लगाकर गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि घरों से बाहर कूड़ा न फेकें। इससे गंदगी फैलती है। कूड़ा को घरों में ही रखें। कूड़ा गाड़ी आने पर उसमें कूड़ा को फेंक देने पर गली और मोहल्ले स्वच्छ रहेंगे।

घाट किनारे फेंके कपड़े से बन रहा झोला

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि घाट किनारे या उस पार, बड़े पैमाने पर लोग कपड़ा फेंक देते हैं। उन कपड़ों को एकत्रित कर झोला बनाने का काम संस्थाएं कर रही हैं। इससे भी काफी हद तक साफ-सफाई की जा रही है जिससे घाट का किनारा साफ-सुथरा रहे। प्रतिदिन घाट के इस पार 10 और उस पार 10 कर्मचारी कपड़े को उठाने का कार्य करते हैं। घाट किनारे भी जीवीपी को खत्म किया जा रहा है और घाटों पर साफ-सफाई के लिए भी कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यह कर्मचारी प्रतिदिन घाट के इस पार से लेकर उस पार जाते हैं और सफाई का काम करते हंै।

कहां कितने जीवीपी प्वाइंट्स

आदमपुर जोन- 22

वरुणापार जोन- 20

दशाश्वमेध जोन-23

कोतवाली जोन -18

भेलूपुर जोन - 17

जीवीपी को समाप्त किया जा रहा है। 41 को खत्म किया गया है। इसके अलावा जो बचे हैं, वहां पर सफाई कर जीवीपी प्वाइंट को हटाया जा रहा है। लोगों से अपील भी है कि अपने घर के आसपास कूड़ा न डंप करें।

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive