ठेकेदार नरेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को उनके मोबाइल पर दो नंबरों से फोन आया कि गोरखपुर में काम है आकर करा दो. वह 14 अगस्त को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां से पांच बदमाश उन्हें स्टेशन की पश्चिम दिशा में लगभग चार किमी दूर एक अज्ञात स्थान पर ले गए और कमरे में बंद कर दिया.

वाराणसी (ब्यूरो)। बलिया, भवन निर्माण का कार्य कराने वाले रसड़ा के बस्तौर निवासी ठेकेदार को काम देने के बहाने बदमाशों ने पहले गोरखपुर बुलाया और फिर उन्हें बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। ठेकेदार किसी तरह 20 हजार रुपये देकर बदमाशों के चंगुल से छूटा और रसड़ा स्थित अपने घर पहुंचा। उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

ठेकेदार नरेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को बताया कि 13 अगस्त को उनके मोबाइल पर दो नंबरों से फोन आया कि गोरखपुर में काम है, आकर करा दो। वह 14 अगस्त को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से पांच बदमाश उन्हें स्टेशन की पश्चिम दिशा में लगभग चार किमी दूर एक अज्ञात स्थान पर ले गए और कमरे में बंद कर दिया। हाथ-पैर बांधकर पिटाई की और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। धनराशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एक रिश्तेदार से संदीप जैसलमेर नामक किसी खाताधारक के यूनियन बैंक के अकाउंट में 20 हजार रुपये डलवाए। बदमाशों को जब यह लगा कि वह इससे अधिक नहीं दे पाएंगे, तो वे उनकी आंख पर काली पट्टी बांधकर गोरखपुर रेलवे स्टेशन के गेट संख्या चार के पास छोड़कर भाग निकले। रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्षितिज दीक्षित ने बताया कि तहरीर मिली है। मामला गोरखपुर का है। इसके बावजूद जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive