Varanasi News: देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ का होगा विशेष श्रृंगार, ललिताघाट पर आतिशबाजी के साथ होगा लेजर शो
वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi News: नाथों के नाथ बाबा विश्वनाथ का धाम इस बार देव दीपावली पर रंग-बिरंगी लाइट और सुगंधित फूल-मालाओं से महमह कर उठेगा। इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वनाथ धाम में दिव्य, भव्य और नव्य सजावट के साथ इस बार क्रेकर लेजर शो भी होगा, जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु और वीवीआईपी आएंगे। इसके लिए पहले से ही टिकट की बुकिंग हो चुकी है. पूरा परिसर जगमग श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभूशरण ने बताया कि देव दीपावली की तैयारी मंदिर में शुरू हो चुकी है। ललिताघाट से लेकर विश्वनाथ के पूरे परिसर को असंख्य दीपों से भव्य सजाया जाएगा। परिसर के किनारे-किनारे रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से जगमग किया जाएगा। गर्भगृह के पास भी सजावट की जाएगी. फूलों से सजेंगे बाबा विश्वनाथ बाबा विश्वनाथ को सुगंधित फूल-मालाओं से सजाया जाएगा। बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा
देव दीपावली के दिन बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। गुलाब की पंखुडिय़ों, मदार मालाओं से बाबा के गर्भहृह को सजाया जाएगा। बाबा की भव्य आरती के बाद दर्शन-पूजन के गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर और श्रद्धालुओं के सहयोग से देव दीपावली का यह उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा. क्रेकर लेजर शो इसके साथ ही लेजर शो और आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। ललिताघाट पर लेजर शो का आयोजन किया गया है। लेजर शो में बाबा को ही दिखाया जाएगा। इसके बाद घाट पर ही आतिशबाजी की जाएगी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि 15 नवंबर को देवदीपावली के लिए सनातन परंपरा के अनुसार ही धाम में तैयारियां चल रही हैं। बाबा के भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वह धाम में आएं और देवों की दीपावली में अपनी सहभागिता निभाएं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, काशी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे
श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस देव दीपावली के दौरान काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को और भी उजागर करने का प्रयास किया गया है। सेवादार रहेंगे तैनात भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर के सभी सेवादार और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ललिताघाट से लेकर पूरे मंदिर में सेवादारों की ड्यूटी लगायी जाएगी जोकि भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। इसके अलावा गंगा में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवानों के साथ स्थानीय गोताखोर मौजूद रहेंगे। वीवीआईपी भी करेंगे दर्शन देव दीपावली पर काफी संख्या में वीवीआईपी भी आएंगे। इसके लिए उन्होंने पहले से ही टिकट की बुकिंग करा रखी है। इसके अलावा जो वीवीआईपी भक्त आएंगे उनको काउंटर से टिकट लेने की सुविधा रहेगी। मंदिर के सभी काउंटर से टिकट दिया जाएगा। मंदिर के किसी भी काउंटर से वह टिकट ले सकते हैं। कोई भी असुविधा होने पर वह मंदिर कार्यालय में संपर्क कर सकते हंै. वर्जन देव दीपावली पर पूरे मंदिर परिसर को भव्य सजाया जाएगा। आतिशबाजी के अलावा लेजर शो का भी आयोजन किया गया है। बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. शंभूशरण, एसडीएम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर