चोलापुर के रौना कला गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे खान अधिकारी को माफिया ने कार से कुचलकर मार डालने की कोशिश की. मिट्टी खनन से जुड़े माफिया के दुस्साहस से खनन विभाग की टीम दहल उठी है. स्थानीय लोगों ने चोलापुर पुलिस पर गंभीर आरोप जड़े हैं. खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने सोनू यादव और उसके पिता नाम और पता अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है.

वाराणसी (ब्यूरो)। चोलापुर के रौना कला गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे खान अधिकारी को माफिया ने कार से कुचलकर मार डालने की कोशिश की। मिट्टी खनन से जुड़े माफिया के दुस्साहस से खनन विभाग की टीम दहल उठी है। स्थानीय लोगों ने चोलापुर पुलिस पर गंभीर आरोप जड़े हैं। खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने सोनू यादव और उसके पिता (नाम और पता अज्ञात) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है।

रूटीन चेकिंग को निकला

खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार देर रात 12 बजकर 15 मिनट पर रूटीन चेङ्क्षकग में खान अधिकारी प्रशांत शर्मा, होमगार्ड सत्येंद्र एवं वाहन चालक रवि यादव के साथ रूटीन चेङ्क्षकग में निकले थे। चोलापुर क्षेत्र के रौना कला ग्राम स्थित विद्युत उपकेंद्र के समीप मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो चालक कोई कागजात नहीं दिखा सका।

रास्ता रोकने की कोशिश

छापामार दल खनन स्थल की ओर बढ़ा तो सोनू यादव एवं उनके पिता ने पीछा किया। आरोप है कि सोनू ने खनन विभाग की गाड़ी के सामने अपनी बाइक खड़ी कर रास्ता रोकने की कोशिश की। विरोध हुआ तो सोनू यादव ने खान अधिकारी प्रशांत शर्मा को धक्का देकर गिरा दिया गया। इस दौरान सोनू के पिता ने प्रशांत शर्मा को जान से मारने के उद्देश से अपनी टाटा नेक्सोन कार उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन वह बच गए। संघर्ष के दौरान खनन स्थल से जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर दूसरे रास्ते से भाग निकले। चोलापुर ने मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।

कार्रवाई का निर्देश

डीसीपी श्यामनारायण ङ्क्षसह एवं एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बुधवार को चोलापुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खनन मामले में आरोपियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही लखनपुर गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर शिशु की मौत के बारे में भी जानकारी ली।

Posted By: Inextlive