रोडवेज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर सोमवार को डग्गामारी का विरोध करना भारी पड़ गया. निजी कार चालक से जोर जबर्दस्ती में रोडवेज कर्मचारी को चोट भी आई है.

वाराणसी (ब्यूरो)। रोडवेज पुलिस चौकी से चंद कदम दूर सोमवार को डग्गामारी का विरोध करना भारी पड़ गया। निजी कार चालक से जोर जबर्दस्ती में रोडवेज कर्मचारी को चोट भी आई है। साथी कर्मचारियों की मदद से सुनील कुमार यादव का नजदीकी लक्ष्मी मेडिकल अस्पताल में उपचार कराया गया। सिगरा पुलिस के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रोडवेज के कार सेक्शन में वीआईपी चालक सुनील कुमार यादव की ड्यूटी बस स्टेशन पर लगी थी। सुनील के अनुसार पुलिस चौकी से चंद कदम दूर एक कार चालक और उसके साथी अवैध तरीके प्रयागराज की सवारी बैठा रहे थे। यह देख सुनील ने आपत्ति जताई। कार की खिड़की में हाथ डालकर चाभी निकालने का प्रयास किया। इस बीच चालक तेज रफ्तार में कार लेकर भाग निकला। रोडवेजकर्मी झटके से नीचे गिर गया और उसके हाथ खिड़की से जख्मी हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की पड़ताल चल रही है।

Posted By: Inextlive