एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में 16 माह से निलंबित बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनीष मिश्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. उन्हें एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे लंबे समय तक निलंबन के कारण काफी तनाव में थे.


वाराणसी (ब्यूरो)। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में 16 माह से निलंबित बिजली विभाग के सहायक अभियंता मनीष मिश्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्हें एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे लंबे समय तक निलंबन के कारण काफी तनाव में थे। ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बावजूद उनका निलंबन वापस नहीं लिया गया, जिसके चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया है। बिजली कर्मचारी संघ सहायक अभियंता के समर्थन में उतर आया है। उनकी तत्काल बहाली की मांग की है। संघ के राज्य समन्वयक शैलेंद्र दुबे और डा। आरबी ङ्क्षसह, एपी शुक्ला और नीरज ङ्क्षबद सहित नेताओं ने मिश्रा के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। मनीष मिश्रा की पत्नी ने अधिकारियों से हस्तक्षेप करने और उनके पति की जान बचाने की अपील की है और चेतावनी भी दी है। बिजली कर्मचारी संघ ने अधिकारियों पर अपने कर्मचारियों के कल्याण की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Posted By: Inextlive