पिकअप सवारों की पिटाई करने की वीडियो फुटेज सपा नेता को देने से नाराज दारोगा पर दुकानदार को धमकी देने का आरोप फूलपुर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने लगाया है. रविवार को फूलपुर थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए व्यापारियों ने दारोगा को हटाने की मांग की.

वाराणसी (ब्यूरो)। पिकअप सवारों की पिटाई करने की वीडियो फुटेज सपा नेता को देने से नाराज दारोगा पर दुकानदार को धमकी देने का आरोप फूलपुर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने लगाया है। रविवार को फूलपुर थाने पहुंचकर हंगामा करते हुए व्यापारियों ने दारोगा को हटाने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, देवेंद्र चौरसिया, रमेश आदि ने फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण ङ्क्षसह को बताया कि बीते गुरुवार को फूलपुर तिराहे पर पिकअप थाने में तैनात दारोगा अनिल यादव की कार से टकरा गई थी। दारोगा थरी निवासी पिकअप चालक अजय राजभर व मालिक की पिटाई करते हुए दोनों को थाने ले गया और दस हजार रुपये की मांग करने लगा। इस मामले में मुर्गा बेचने वाले शमशाद अहमद ने मध्यस्थता करके चार हजार रुपये दारोगा को दिलवाकर किसी तरह दोनों को छुड़वाया। मारपीट की घटना दुकानदार मनोज अग्रहरि की दुकान में लगे कैमरे के कैद हो गई थी। जिसकी वीडियो फुटेज सपा नेता गुड्डू राजभर ने इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के साथ मुख्यमंत्री, डीजीपी व सीपी को एक्स पर पोस्ट कर टैग कर दिया था। इससे नाराज दारोगा ने सपा नेता को हिरासत में लेने के बाद रविवार को पुराने मामले में चालान कर दिया। वहीं, मनोज की दुकान पर पहुंचकर धमकी दी और सड़क की नाली पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए जुर्माना किया। दारोगा ने मध्यस्थता कराने वाले मुर्गा विक्रेता को भी धमकी दी है। इस मामले में फूलपुर थाना प्रभारी का कहना है कि दारोगा के मारपीट करने की घटना कैमरे में कैद हुई है। दुकानदार को धमकी देने की जानकारी उच्च अधिकारियों को देंगे।

Posted By: Inextlive