हादसों से सड़कें लहूलुहान हैं. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते लगातार जानें जा रही हैं. पर सड़क हादसों के आंकड़ों में कथित रूप से गोलमाल सामने आया है. परिवहन विभाग के अनुसार वाराणसी में एक जनवरी से 30 जून 2023 तक सड़क हादसों में 165 लोगों की मौत हुई थी. 2024 में एक जनवरी से 30 जून तक 147 लोगों की मौत हुई है.

वाराणसी (ब्यूरो)। हादसों से सड़कें लहूलुहान हैं। ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते लगातार जानें जा रही हैं। पर सड़क हादसों के आंकड़ों में कथित रूप से गोलमाल सामने आया है। परिवहन विभाग के अनुसार वाराणसी में एक जनवरी से 30 जून 2023 तक सड़क हादसों में 165 लोगों की मौत हुई थी। 2024 में एक जनवरी से 30 जून तक 147 लोगों की मौत हुई है। इसके इतर वाराणसी ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एक जनवरी से 30 जून 2023 तक सड़क हादसों में 325 लोगों की और 2024 में एक जनवरी से 30 जून तक 184 लोगों की मौत हुई है। सड़क हादसों के रिकॉर्ड में अंतर होने से पूरा सरकारी सिस्टम कठघरे में है।

परिवहन आयुक्त ने जारी किया आंकड़ा

परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने प्रदेश के जिलों में सड़क हादसों में हुई मौत का आंकड़ा जारी किया है। इसमें बताया गया कि वाराणसी में एक जनवरी से 30 जून 2023 तक सड़क हादसों में 165 लोगों की मौत हुई थी। इस साल एक जनवरी से 30 जून 2024 तक 147 लोगों की मौत हुई है। इसके इतर वाराणसी ट्रैफिक पुलिस के अनुसार एक जनवरी से 30 जून 2023 तक सड़क हादसों में 325 लोगों की और इस साल एक जनवरी से 30 जून 2024 तक 184 लोगों की मौत हुई है। सड़क हादसों में हुई मौत के आंकड़ों में इतने बड़े अंतर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मऊ व जौनपुर में ज्यादा हादसे

परिवहन आयुक्त के आंकड़ों के अनुसार सड़क हादसे वाले प्रदेश के टॉप-10 जिलों में पूर्वांचल का मऊ-जौनपुर शामिल है। जबकि वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर में दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। इसके अनुसार मऊ जिले में वर्ष 2023 के शुरुआती छह महीने में 76 लोगों की मौत हुई थी। इसी अवधि में वर्ष 2024 में 102 लोगों ने जान गंवाई। इस तरह से मृतकों की संख्या में 34.2 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जौनपुर जिले में वर्ष 2023 में जनवरी से जून के बीच 171 लोगों की मौत हुई थी। जबकि, वर्ष 2024 में 200 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 17 प्रतिशत बढ़ गई। बलिया में गत वर्ष शुरुआती छह माह में 148 तो इस वर्ष 151 लोगों की सड़क हादसे में जान गई। वहीं, गाजीपुर में वर्ष 2023 में जनवरी से जून तक 127 लोगों की जान गई थी। इस वर्ष गत छह माह में 129 लोग सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके हैं।

वाराणसी में 10.9 परसेंट की कमी

वर्ष 2023 के शुरुआती छह महीने की तुलना में उसी अवधि में 2024 में सोनभद्र, भदोही, चंदौली और वाराणसी जिले में सड़क हादसे में 10 प्रतिशत से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है। 2023 में सोनभद्र में सड़क हादसे में 186 लोगों की जान गई थी। वर्ष 2024 में 148 लोगों की जान गई। 2023 में भदोही में 58 लोगों की जान गई थी, जबकि इस वर्ष 50 लोगों की मौत हुई है। 2023 में चंदौली में 79 लोगों की जान गई थी, जबकि इस वर्ष 69 लोगों की मौत हुई है।

हादसे में मौत में कमी लाने के लिए उपाय

- दोपहिया वाहन सवार हेलमेट और चारपहिया वाहन सवार सीट बेल्ट लगाएं।

- ओवर स्पीड, शराब पीकर और रांग साइड वाहन चलाने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई हो।

- दुर्घटना वाले चिह्नित स्थान पर संकेतक बोर्ड लगाकर राहगीरों को आगाह किया जाए।

- सड़क हादसा होते ही बेहतर ट्रॉमा केयर सुविधा उपलब्ध हो।

कहां कितने हादसे

जिला --- 2024 -- 2023 --- कमी या बढ़ोतरी

वाराणसी - 165 - 147 -- 10.9 परसेंट कमी

चंदौली - 79 - 69 - 10 परसेंट से ज्यादा की कमी

गाजीपुर - 127 - 129 - तीन परसेंट बढ़ोतरी

जौनपुर - 171 - 200 - 17 परसेंट बढ़ोतरी

मिर्जापुर - 154 - 142 - 10 परसेंट कमी

सोनभद्र - 186 - 148 - 20.4 परसेंट कमी

भदोही - 58 - 50 - 14 परसेंट कमी

आजमगढ़ - 202 - 199 - तीन परसेंट कमी

बलिया - 148 - 151 - चार परसेंट बढ़ोतरी

मऊ - 76 - 102 - 34.2 परसेंट इजाफा

(नोट: आंकड़े एक जनवरी से 30 जून तक के हैं.)

वर्जन

इतना बड़ा अंतर नहीं हो सकता है। आंकड़े शेयर करते समय कुछ तकनीकी गड़बडिय़ां हो सकती हंै। इसकी जानकारी की जाएगी और डाटा अपटेड भी कराया जाएगा।

- मोहित अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर

सड़क हादसों की डिटेल ट्रैफिक पुलिस से ली जाती है। उसी को मुख्यालय भेजा जाता है। पिछले साल से इस बार सड़क हादसों में मौत में कमी आई है। इस मामले में पूरे प्रदेश में वाराणसी का 70वां नंबर है।

श्यामलाल यादव, एआरटीओ

Posted By: Inextlive