Varanasi news: एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता की सीधी विमान सेवा कल से
वाराणसी (ब्यूरो)। एयर इंडिया एक्सप्रेस की कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत 12 अगस्त से होगी। विमान का शेड्यूल जारी होने के साथ टिकट की बुङ्क्षकग भी शुरू हो गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आइएक्स 1601 सुबह 7.40 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर 9.05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। फिर यही विमान आइएक्स 1602 बनकर 9.40 बजे उड़ान भरकर 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगा। विमान का बेसिक किराया 3300 रुपये है।
स्पाइस जेट की अहमदाबाद की सीधी विमान सेवा 27 सेस्पाइस जेट की अहमदाबाद की सीधी विमान सेवा 27 अगस्त से शुरू हो रही है। यह विमान एसजी 491 सुबह 6.10 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचेगा। फिर यही विमान एसजी 492 बनकर 8.30 बजे उड़ान भरकर 10.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। विमान का एक तरफ का किराया 4999 रुपये निर्धारित किया गया है। स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश ङ्क्षसह ने बताया कि स्पाइस जेट का अहमदाबाद के लिए 27 अगस्त से 30 सितंबर तक का शेड्यूल आया है। मुख्यालय के निर्देश पर आगे भी संचालित हो सकता है।