Varanasi news: बनारस में हादसा,रेलिंग में करंट उतरने से सफाईकर्मी की मौत
वाराणसी (ब्यूरो)। सारनाथ में प्रो पुअर पर्यटन विकास योजना से चल रहे विकास कार्य में लापरवाही के कारण शनिवार की रात नगर निगम के आउटसोर्सिंग सफाईकर्मी सुद्धू भारती (28 वर्ष) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। धर्मपाला मार्ग पर रेङ्क्षलग में उतरे करंट की चपेट आने से वह छटपटाने लगा। पास मौजूद दूसरे साथी ने उसे बचाने प्रयास किया तो वह भी करंट के झटके से दूर जा गिरा। वह अपने गमछे के सहारे उसे बचाने के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सक के मौजूद नहीं रहने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
चोलापुर थाना क्षेत्र के दशनीपुर निवासी सुद्धू नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर काम करता था। दो भाइयों में छोटा और अभी शादी नहीं हुई थी। जैन मंदिर के पास म्यूरल को स्टील रेङ्क्षलग से घेरा गया है। रात में करीब डेढ़ बजे सफाईकर्मी सुद्धू कुमार समेत कई कर्मी सफाई कर रहे थे। अचानक सुद्धू कुमार छटपटाने लगा, एक उद्यान कर्मी दौड़कर उसके पास गया और करंट का झटका लगते ही जमीन पर गिर पड़ा। शाम को परिवारवालों दाहसंस्कार कर दिया। उधर, घटना की जानकारी होते ही वीडीए सचिव डा। वेद प्रकाश मिश्रा ने मौका-मुआयना किया। रेङ्क्षलग निकलवाने के साथ पत्थर उखड़वाकर देखा। कार्यदायी संस्था से घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
सफाई कर्मी परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि सारनाथ में धर्मपाला मार्ग पर सफाई करने के दौरान आउटसोर्सिंग पर तैनात सफाई कर्मी सुद्धू भारती की मौत हो गई है। सारनाथ में कार्यदायी संस्था केके कंस्ट्रक्शन की ओर से धर्मपाला व अशोक रोड पर सड़क निर्माण, लाइङ्क्षटग एवं दिवालों पर म्यूरल बनाने आदि का काम चल रहा है। वहां सुद्धू कुमार सफाई कर रहा था। लोहे की रेङ्क्षलग में करंट उतरने से सफाई कर्मी की मौत हो गई। सफाई कर्मी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के साथ नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को आदेशित किया गया है। -- वीडीए की गठित तीन सदस्यीय कमेटी में नहीं मिला लीकेजवीडीए सचिव डा। वेद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि घटना को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी में सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा जदजीवन वर्मा, बिजली विभाग के अवर अभियंता राजकुमार और वीडीए के सहायक अभियंता लाला सतीश कुमार सुमन है। कमेटी की प्रारंभिक जांच में करंट लीकेज नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल कार्यदायी संस्था केके कंट्रक्शन को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के साथ कार्यदायी संस्था पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।