ङ्क्षपडरा-कठिराव मार्ग पर मंगलवार देर रात पौने दो बजे थाना गांव के पास एक अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क के किनारे गड्ढे में गिरकर दीवार से टकरा गई. जिसमें फूलपुर थाने पर तैनात विक्रांत ङ्क्षसह और चालक सुशांत ङ्क्षसह घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

वाराणसी (ब्यूरो)। ङ्क्षपडरा-कठिराव मार्ग पर मंगलवार देर रात पौने दो बजे थाना गांव के पास एक अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क के किनारे गड्ढे में गिरकर दीवार से टकरा गई। जिसमें फूलपुर थाने पर तैनात विक्रांत ङ्क्षसह और चालक सुशांत ङ्क्षसह घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ढाबे से खाना खाने के बाद फूलपुर थाने पर तैनात सिपाही विक्रांत ङ्क्षसह (32 वर्ष) और इसी थाना क्षेत्र के हिवरनपुर निवासी सुशांत ङ्क्षसह (25 वर्ष) के साथ स्कार्पियो से फूलपुर थाने लौट रहा था। तभी थाना गांव के सामने मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित गड्ढे में गिरकर दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास ङ्क्षसह ने पीआरवी को फोन किया। उसके बाद इंस्पेक्टर फूलपुर हमराही सिपाहियों के साथ पहुंचे और स्कार्पियो में फंसे सिपाही व चालक को बाहर खींचकर बाहर निकाल कर पीएचसी ङ्क्षपडरा ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृत सिपाही विक्रांत ङ्क्षसह सुवहल थाना जहानागंज आजमगढ़ का निवासी था। चालक सुशांत ङ्क्षसह पुत्र प्रदीप ङ्क्षसह निवासी हिवरनपुर थाना फूलपुर का था। घटना की सूचना पर दोनों परिवार के परिजनों में कोहराम मच गया। जिस स्थान पर सिपाही व चालक की मौत हुई वहां प्राय: दुर्घटना होती है।

साथियों की आंखें नम

फूलपुर थाना परिसर में सड़क दुर्घटना में मृत सिपाही के हंसमुख स्वभाव, कुशल वाकपटुता, ईमानदारी की चर्चा करके साथियों की आंखें नम हो गईं। 2016 बैच के सिपाही विक्रांत की तैनाती फूलपुर थाने पर तीन वर्ष पूर्व हुई थी। पांच बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ा विक्रांत मां शशिकला, पत्नी प्रीति और दो वर्ष की बेटी मीठी के साथ ङ्क्षपडरा बजार में किराए के रूम लेकर रहता था। जिससे ङ्क्षपडरा बाजार के लोगो में काफी घुलमिल गया था।

Posted By: Inextlive