छात्रा से विवाद के बाद एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी. कुछ देर तैरते रहने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया.


वाराणसी (ब्यूरो)। छात्रा से विवाद के बाद एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। कुछ देर तैरते रहने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया। उसकी पहचान लंका थाना क्षेत्र के नगवां गंगोत्री विहार के पास रहने वाले फल विक्रेता विशाल सोनकर के रूप में हुई। स्वजन का आरोप है कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लंका थाना प्रभारी ने विशाल को पीटा और छात्रा से भी पिटाई कराया। इससे क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी जबकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। विशाल सोनकर रविदास पार्क के पास ठेले पर फल की दुकान लगाता था। लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्रा के अनुसार बुधवार की सुबह आठ बजे साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को देखकर विशाल ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर छात्रा साइकिल से उतरी और दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। यह देखकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए। लड़की तथा भीड़ के लोग विशाल को पीटने के लिए आगे बढ़े तभी वहां टहल रहे लंका थाना प्रभारी पहुंच गए। उन्होंने छात्रा और भीड़ से विशाल को बचाकर घर भेजा।

Posted By: Inextlive