लंका क्षेत्र के न्यू साकेत नगर कालोनी में शनिवार को दोपहर में पुराना तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा अचानक भर भराकर जमीन पर गिर पड़ा.


वाराणसी (ब्यूरो)। लंका क्षेत्र के न्यू साकेत नगर कालोनी में शनिवार को दोपहर में पुराना तीन मंजिला मकान का एक हिस्सा अचानक भर भराकर जमीन पर गिर पड़ा। जर्जर हिस्सा गिरने के साथ कालोनी की गली धूल से भर गया। अचानक तेज आवाज करने से घरों में बैठे लोग घबरा गए और बाहर की ओर भागे। वहीं, मकान गिरने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, विकास प्राधिकरण और अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कोई हादसा नहीं होने पर उन्होंने राहत की सांस ली और उच्च अधिकारियों को पूरे घटना से अवगत कराया।

साकेत नगर कालोनी में छेदी लाल सेठ के तीन भाइयों का मकान एक साथ है। उनके भाई ने आगे छोटा सा बेसमेंट बना रखा था। आसपास के लोगों के घरों का गंदा पानी उसमें जाता था। वहीं, पड़ोसी ने कुछ दिन पहले बोङ्क्षरग कराई थी और उसका भी पानी बेसमेंट में चला गया था। इसके चलते नींव कमजो होने के साथ दीवार धीरे-धीरे बैठने लगी थी। मकान में दरान पडऩे पर उसमें रहे तीन छात्र दो दिन पहले छोड़कर चले गए थे, यदि उस मकान में रहते तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। वहीं, घनश्याम सेठ का कहना है कि आसपास का पानी स्टोर होने के चलते मेरा भी मकान गिर गया। जमीन दलदल हो गई थी। घनश्याम सेठ का आरोप है कि बगल में विवेक कुमार ने अपना मकान गिरवाकर बोङ्क्षरग करवाया था जिसका पानी मकान के नींव लगा था। लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मकान का आधा हिस्सा गिर गया था। शेष हिस्से को जेसीबी से गिरवा दिया गया जिससे कोई हादसा नहीं हो।

Posted By: Inextlive