Varanasi Crime News: बनारस के भदैनी हत्याकांड के आरोपित विक्की पर 25 हजार का इनाम घोषित
वाराणसी (ब्यूरो)। Varanasi Crime News: भदैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपित विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस अभी तक पकडऩे में नाकाम रही है। उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। डीसीपी गौरव बंशवाल ने इनाम घोषित किया। मोबाइल इस्तेमाल न करने के कारण पुलिस विक्की के लोकेशन की जानकारी हासिल नहीं कर पा रही है। हत्याकांड से पहले उसने जितने लोगों के मुलाकात की उनसे ही पूछताछ कर रही है ताकि विक्की का कुछ सुराग लग सके।
विक्की ने 23 अक्टूबर को अपना मोबाइल बंद कर दिया
पुलिस को विक्की के भाई जुगनू से पूछताछ में जानकारी मिली कि राजेंद्र अक्सर विक्की की पिटाई करते हुए अपशब्दों का प्रयोग करता था। विक्की की आखिरी बार घर छोड़कर जाने से पहले भी राजेंद्र और उसके बड़े बेटे ने उसकी पिटाई की थी। राजेंद्र का छोटा बेटा कहता था कि बड़ा होकर विक्की को गोली मारूंगा। विक्की ने 23 अक्टूबर को अपना मोबाइल बंद कर दिया था। उसका इस्तेमाल आज तक नहीं कर रहा है। इससे पुलिस को उसे तलाश करने में परेशानी हो रही है।
मोबाइल डिटेल घटना के बाद ही डिलीट कर दिया
हिरासत में लिए गए छोटे भाई जुगनू ने अपना मोबाइल डिटेल घटना के बाद ही डिलीट कर दिया था। पांच नवंबर की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी के रहने वाले राजेंद्र गुप्ता की पत्नी, दो बेटों व एक बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र की भी गोलियों से छलनी लाश रोहनिया के उसके निर्माणाधीन मकान में मिली थी। इस मामले में पुलिस राजेंद्र के छोटे भाई के बेटे की विक्की की तलाश कर रही है। वह दीपावली पर वाराणसी आया था और अपनी दादी से राजेंद्र व उसके परिवार की हत्या की बात कही थी।