Varanasi news: बनारस में मकान में ग्रिल लगा रहे मिस्त्री की गिरकर मौत
वाराणसी (ब्यूरो)। मकान में ग्रिल लगा रहे राजमिस्त्री विनय कुमार की गिरकर मौत हो गई। कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर में सोमवार की दोपहर हुई घटना की जानकारी होने पर पहुंचे स्वजन ने हंगामा किया। मकान मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। लालपुर के मढवा के रहने वाला राजमिस्त्री विनय कुमार (36 वर्ष) ने सेवानिवृत्त आबकारी निरीक्षक अजय श्रीवास्तव के टकटकपुर स्थित आवास पर काम करने का ठेका चार दिन पहले लिया था। उसे मकान में दीवार बनानी थी और ग्रिल लगाना था। सोमवार की दोपहर विनय के साथ मजदूर मकान की दूसरी मंजिल पर ग्रिल लगा रहे थे। इस दौरान बाहरी दीवार पर आकर ग्रिल को देखते समय उसका पैर फिसल गया। सुरक्षा उपकरण न होने की वजह से 30 फीट नीचे सिर के बल गिर गया। इंटरलाङ्क्षकग की सड़क पर गिरते ही सिर में गंभीर चोट लगी और गर्दन की हड्डी टूट गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चार साल पूर्व पिता की मौतस्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कुछ ही देर में विनय के स्वजन भी पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मृतक विनय के परिवार में पत्नी बसंती, बेटा राहुल हैं। पिता की मौत चार साल पहले हो चुकी है जिसके चलते दो भाइयों की जिम्मेदारी भी उस पर ही थी। भाई बनवारी ने मकान मालिक अजय श्रीवास्तव के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक काम करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुआवजे की मांग की है। चौकी प्रभारी अर्दली बाजार सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।