मिर्जामुराद के रखौना गांव के पास हाईवे पर सोमवार की शाम दर्शनार्थियों से भरी बस अनियंत्रित होकर टैंकर के पिछले हिस्से में जा भिड़ी. इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन समेत भाग निकला. बहराइच जिले के खैरा बाजार रामगढ़ी मैलासराय गांव निवासी करीब 70 महिला-पुरुष व बच्चे बीते 24 अगस्त को बस में सवार होकर दर्शन-पूजन के लिए निकले थे.

वाराणसी (ब्यूरो)। मिर्जामुराद के रखौना गांव के पास हाईवे पर सोमवार की शाम दर्शनार्थियों से भरी बस अनियंत्रित होकर टैंकर के पिछले हिस्से में जा भिड़ी। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक वाहन समेत भाग निकला। बहराइच जिले के खैरा बाजार रामगढ़ी (मैलासराय) गांव निवासी करीब 70 महिला-पुरुष व बच्चे बीते 24 अगस्त को बस में सवार होकर दर्शन-पूजन के लिए निकले थे। हरिद्वार, चित्रकूट व प्रयागराज में दर्शन करने के बाद बस सवार देवघर (झारखंड) दर्शन-पूजन करने जा रहे थे। मिर्जामुराद थानांतर्गत रखौना गांव के पास चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर आगे चल रही टैंकर के पिछले हिस्से में जा टकराई।

बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त

टक्कर से बस का अगला बांया हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हादसे में घायलों की चीख-पुकार से ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वृद्ध लखन, अलगू, घसीटे, दाताराम, जयवासी, रामसागर, वृद्धा रामप्यारी, हजारी, ज्वाला, लीलावती, संवारा देवी और युवक रामसेवक, नन्हकू, गौरीशंकर, बुहारेलाल व महिला भवानी, ङ्क्षरकी, मीना, बालक देवव्रत और बालिका रजनी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी समेत रखौना स्थित अनुराग हास्पिटल व खजुरी स्थित सूर्यांश हास्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया। घायलो में सात यात्रियों को गंभीर चोटें लगी हैं।

Posted By: Inextlive