घर के नजदीक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके मद्देनजर बीमारियों से बचाव पहचान व उपचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 50 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित होंगे. इसमें 30 के लिए भवन मिल गए हैं जबकि 20 के लिए कार्यवाही जारी है. इसके बाद कम्युनिटी हेल्थ अफसर सीएचओ की तैनाती कर सुविधाओं का संचालन शुरू करा दिया जाएगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। घर के नजदीक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके मद्देनजर बीमारियों से बचाव, पहचान व उपचार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 50 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) संचालित होंगे। इसमें 30 के लिए भवन मिल गए हैं जबकि 20 के लिए कार्यवाही जारी है। इसके बाद कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) की तैनाती कर सुविधाओं का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सीएचओ को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कार्यक्रमों से जोड़कर लोगों को लाभ दिया जा रहा है। जिले में बढ़ोतरी के बाद अब 277 सेंटर हो जाएंगे। वर्तमान में 227 में 208 सेंटरों पर मरीजों को लाभ दिया जा रहा है। अन्य के लिए सीएचसी की मांग की गई है। शासन से सीएचओ मिलते ही तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि शासन की मंशा के अनुसार सेंटर में मरीजों को एक छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं देने की कोशिश है। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को जरूरत अनुसार संबंधित चिकित्सालय में रेफर करने को कहा गया है।

सेंटर में मिलेंगी यह सुविधाएं --

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर गर्भावस्था एवं शिशु जन्म देखभाल, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल, बाल स्वास्थ्य एवं किशोरावस्था स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन कार्यक्रम, गर्भ निरोधक सेवाएं, प्रजनन स्वास्थ्य की देखभाल, संचारी रोग का प्रबंधन, टेली मेडिसिन सेवाएं, आकस्मिक ट्रामा सुविधा एवं रेफर समेत अन्य व्यवस्थाएं की गईं हैं। इसके अलावा विविध प्रकार की जांचों की सुविधा देनी है।

जनपद में नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित होंगे। इसके लिए प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक परिणाम नजर आएंगे।

-- डा। संदीप चौधरी, सीएमओ, वाराणसी।

Posted By: Inextlive