Varanasi news: पंजाब जा रहा 400 किलो गांजा ट्रक से बरामद, तस्कर अरेस्ट, एसटीएफ लखनऊ ने लंका पुलिस के साथ किया ऑपरेशन
वाराणसी (ब्यूरो)। गांजा तस्करों पर बड़ा प्रहार करते हुए एसटीएफ की लखनऊ टीम ने मंगलवार को दिन में 11 बजे लंका पुलिस के साथ आपरेशन कर ट्रक पर लदा 400 किलो गांजा बरामद किया है। गांजा ट्रक के जरिए उड़ीसा से पंजाब भेजा जा रहा था। छापामार दल के हत्थे चढ़े प्रयागराज के हंडिया थाना अंतर्गत धरौहरा निवासी ट्रक चालक तस्कर महेश मिश्रा ने स्वीकार किया कि वह खुद तस्कर और गाड़ी मालिक है। उसका गिरोह पंजाब और महाराष्ट्र में भी गांजा पहुंचाता है। डाफी टोल प्लाजा के निकट सर्विस रोड पर धराया ट्रक
एसटीएफ के एएसपी दिनेश ङ्क्षसह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्करों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ की विभिन्न इकाइयां सुराग लगाने में जुटी थीं। इसी बीच ठोस सुराग लगा कि एक व्यक्ति उडीसा से गांजे की बड़ी खेप ट्रक संख्या यूपी 70, जीटी-9837 से पंजाब ले जाने वाला है। लखनऊ टीम ने लंका पुलिस को साथ लेकर सुबह 10 बजे डाफी टोल प्लाजा से प्रयागराज मार्ग के सर्विस रोड पर घेराबंदी की तो सफलता मिल गई। कच्चा लोहा लदे ट्रक में 400 किलो गांजा छिपाकर रखा गया था। तस्कर महेश मिश्रा ने बताया कि उसके पास छह-सात ट्रक हैं।
गांजा पहुंचाने का खर्च सवा लाख रुपये प्रति ङ्क्षक्वटल
तस्कर महेश मिश्रा ने बताया कि उसका गिरोह उड़ीसा से गांजा कई प्रांतों को पहुंचाता है। वह महाराष्ट्र, पंजाब और यूपी में गांजा पहुंचा चुका है। उसका एक साथी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। बताया कि गांजा उड़ीसा से पंजाब पहुंचाने के लिए प्रति ङ्क्षक्वटल एक लाख 25 हजार रुपये खर्च पड़ता है।