Varanasi News: दिवाली बाद ढहाए जाएंगे 4 टॉवर व 15 बिल्डिंग, एयरपोर्ट के आसपास एरिया में वीडीए का सर्वे शुरू
वाराणसी (ब्यूरो)। एयरपोर्ट एरिया में दो किलोमीटर के दायरे में 20 मीटर से ऊंची बिल्डिंग, होटल या फिर मॉल्स का कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं तो उसे तुरंत रोक दीजिए, अन्यथा उसे मानक के विरुद्ध मानकर वीडीए द्वारा तोड़ दिया जाएगा। अभी हाल ही में एयरपोर्ट के एरिया में 19 ऐसे निर्माणकर्ताओं को वीडीए ने नोटिस जारी कर सख्त इंस्टक्शन दिया है कि अपनी बिल्डिंगों की हाइट कम कर दीजिए नहीं तो दीपावली बाद इन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें 15 ऐसी बिल्डिंगें है, जिनकी हाइट 20 मीटर से अधिक और 4 ऐसे टावर हैं, जिनकी ऊंचाई 30 मीटर से अधिक पाई गई है। दीपावली बाद इन्हें ध्वस्त किया जाएगा।
900 विजिबिलिटी जरूरी
बाबतपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर पुनीत गुप्ता का कहना है कि बाबतपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग के लिए 900 विजिबिलिटी जरूरी होता है। इससे फ्लाइट की लैंडिग करने में आसानी होती है। लैंडिंग एरिया के 1 किलोमीटर के दायरे में 10 मीटर की हाइट का कोई मकान, पेड़ या फिर किसी प्रकार का कोई कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए। इसके अलावा 2 किलोमीटर के दायरे में 20 मीटर तक की हाइट किसी भी मकान घर का नहीं होना चाहिए। इससे कम ही होना चाहिए। मकानों की हाइट होने पर फ्लाइट की लैडिंग में दिक्कतें आ सकती है।
वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव के अनुसार एयरपोर्ट के विमान संदर्भ बिन्दु (एरोड्रोम) से 20 किलोमीटर की परिधि में आने वाले अवरोधों को हटाने अथवा अवरोधों की ऊंचाई नगर विमानन मंत्रालय (वायुयान प्रचालन के संरक्षण के लिए ऊंचाई प्रतिबंघ) नियम 2020 के प्रावधानों के तहत सर्वे किया जा रहा है। मानक के विपरीत
सर्वे के प्रारंभ में भारतीय विमान पत्तन, प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई अवरोधों की सूची के क्रम में अब तक वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 15 भवनों एवं 4 मोबाइल टावरों पर मानक से अधिक ऊंचे निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस के डर से दो भवन स्वामियों ने अपने भवन के ऊपरी भाग को खुद ही तोड़ दिया है। इनके भवनों की ऊंचाई मानक के विरुद्ध था। वीडीए व एयरपोर्ट ने शुरू किया सर्वे
बाबतपुर एयरपोर्ट के डायरेक्ट पुनीत गुप्ता ने बताया कि वीडीए की टीम के साथ एयरपोर्ट की भी ने एयरपोर्ट के एरिया में सर्वे शुरू किया है। दोनों विभाग नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्रों का संयुक्त सर्वे करें एवं मानक से ऊंचे निर्माणों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर कार्रवाई की जाएगी।
उपलब्ध इन्फार्मेशन
आमजन की सुविधा के लिय भारतीय विमान पत्तन द्वारा एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे का कलर कोडेड जोनिंग मैप प्राधिकरण की वेवसाइड नोकास 2 डॉट एरो/नोकास/ पर उपलब्ध है, जिस पर आमजन स्थल की लोकेशन के अनुसार स्थल की अधिकतम ऊंचाई तथा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, वाराणसी से अनापत्ति से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। वीडीए ने सभी को निर्देश दिया है कि बिना वीडीए के इन्फार्मेशन या एनओसी लिए कोई भी निर्माण करता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई तय है।
दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुये मानक ऊंचाई तक ही भवन का निर्माण कराया जाना अनुमन्य है। इसके लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य किया जाए।
-परमानंद यादव, संयुक्त सचिव, वीडीए 900 विजिबिलिटी पर फ्लाइट की लैंडिंग बाबतपुर एयरपोर्ट पर होती है। रात के अंधेरे में भवनों की ऊंचाई पता नहीं चल पाता है। सुरक्षा मानकों को देखते हुए मकानों की हाइट मानक के अनुसार ही होना चाहिए।
-पुनीत गुप्ता, डॉयरेक्टर, बाबतपुर एयरपोर्ट अथारिटी ------------ फैक्ट एंड फीगर 10 मीटर हाइट का निर्माण एक किलोमीटर की परिधि में 20 मीटर की हाइट का निर्माण दो किलोमीटर की परिधि 900 मीटर विजिबिलिटी एयरपोर्ट की 15 भवनों की हाइट मानक से अधिक मिला 04
टावर की हाइट मानक के विपरीत
(नोट: एयरपोर्ट एरिया में कंस्ट्रक्शन के मानक)