भूमि फूड प्रोडक्ट््स कंपनी के खिलाफ विश्वेश्वरगंज के कारोबारी ने श्याम जायसवाल ने 22 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. डिपो बनाने और उसके संचालन पर होने वाला खर्च उठाने का हवाला देकर कंपनी ने कारोबारी से तीन बार में 22 लाख रुपये ऐंठ लिए.

वाराणसी (ब्यूरो)। भूमि फूड प्रोडक्ट््स कंपनी के खिलाफ विश्वेश्वरगंज के कारोबारी ने श्याम जायसवाल ने 22 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। डिपो बनाने और उसके संचालन पर होने वाला खर्च उठाने का हवाला देकर कंपनी ने कारोबारी से तीन बार में 22 लाख रुपये ऐंठ लिए। बाजार में गया माल नकली निकलने पर बात बिगड़ी जब कंपनी के मैनेजर ने शिकायत सुनने के बाद मोबाइल बंद कर लिया।

कोतवाली पुलिस धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू कर दी है। पीडि़त कारोबारी श्याम की तहरीर के मुताबिक वर्ष 2022 में कंपनी का सेल्स मैनेजर भावेश रमिक लाल रहवासी तथा सूबेदार पांडेय मुझसे मिले थे। बताए कि भूमि फूड प्रोडक्ट््स शुद्ध देशी घी बनाती है। इसका डीलरशिप लेंगे तो अच्छा मुनाफा होगा। मैंने उस समय टाल दिया, लेकिन दोनों बाद में कई बार फोन कर कारोबार के लिए राजी कर लिए। सात लाख रुपये का माल मंगाकर बाजार में भेज दिया। इसके बाद कंपनी डिपो बनाने का दबाव यह कहते हुए बनाया कि मार्केङ्क्षटग का खर्च 50 हजार रुपये प्रति माह वहन करेगी। मुझे दो ब्लैंक चेक 10 लाख रुपये दे दीजिए।

श्याम कुुमार ठीक से कारोबार करने के इरादे से 15 लाख रुपये भेज दिए। लेकिन वह और माल मंगाते बाजार से धी के नकली होने की शिकायत आने लगी। उन्होंने कंपनी से शिकायत करके रुपये वापस मांगने के लिए फोन किया तो रिसीव हुआ, लेकिन फिर से सभी मोबाइल बंद बता रहे हैं। फूड विभाग की जांच में भी देशी घी नकली निकला। इसी कंपनी ने जमशेदपुर के कारोबारी श्रवण कुमार अग्रवाल से साढ़े सात लाख की ठगी की है।

Posted By: Inextlive