Varanasi news: 20 साइंटिस्ट सेशन, 300 शोध पत्र प्रस्तुत
वाराणसी (ब्यूरो)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी एवं इंडियन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 9वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन दो प्लेनरी सेशन में प्रो। आशा श्रीवास्तव (फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गुजरात), प्रो। कामायनी माथुर (गुजरात विश्वविद्यालय), प्रो। तुषार सिंह (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), आनंद वर्मा (फाउंडर डायरेक्टर, लेट्स लर्न लॉ, नोएडा) ने अपने व्याख्यान दिए। दोनों सेशन की अध्यक्षता प्रो। राकेश पांडेय (बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी), डॉ। रीना सिंह राजपूत (डायरेक्टर, विकल्प, भोपाल), प्रो। आरएन सिंह (बीएचयू) और प्रो। सत्यगोपाल (डीएवी कॉलेज) के द्वारा की गई. 20 साइंटिस्ट सेशन का आयोजन सेमिनार में 20 साइंटिस्ट सेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें 300 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। पर्सपेक्टिव इंटू हॉलिस्टिक हेल्थ केयर एवं साइको डर्मेटोलॉजी विषय पर दो सिंपोजियम का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रो। तोषेन्द्र द्विवेदी, डॉ। एपी सिंह, डॉ। सुमित दत्त, डॉ। विस्मिता पालीवाल, डॉ। निरमत सिंह, डॉ। अभिनीथा हस्थोला, डॉ। शिल्पी, डॉ। स्वप्न ने अपने शोध पत्र की प्रस्तुति की. बेस्ट पेपर अवार्ड सम्मेलन के दौरान बेस्ट पेपर अवार्ड के लिए भी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें पांच शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। अनुराधा कुशवाहा, मंजू फोगाट, श्वेता शर्मा, नम्रता और वीरेंद्र साहू ने अपने शोध पत्र पढ़े। द्वितीय दिवस का समापन इंडियन एकेडमी ऑफ हेल्थ साइकोलॉजी की जनरल बॉडी मीटिंग से किया गया। शाम को सांस्कृतिक संध्या में शिल्पा राय एवं उनकी टीम द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों की अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी अभिभूत हुए। पटना से आमंत्रित बाल मनोविज्ञानी प्रियंका ने बॉलीवुड सांग्स की मनमोहक प्रस्तुति दी। अंतिम प्रस्तुति के रूप सम्मेलन के संयुक्त सचिव डॉ। दुर्गेश कुमार उपाध्याय ने गज़़लों से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। विभिन्न राज्यों से पधारे मनोविज्ञान के आचार्यों द्वारा वैज्ञानिक सत्रों की अध्यक्षता की गई.