Varanasi news: वॉटर लॉगिंग से 12 मोहल्ले 'कैद, दुर्गंध से निकलना मुश्किल, 48 घंटे से जमा है बारिश व सीवर का पानी
वाराणसी (ब्यूरो)। अगस्त की बारिश ने सिटी के कई मोहल्लों में आम पब्लिक के आगे संकट खड़ा कर दिया है। यह मामला तब सामने आया जब मंगलवार को नगर निगम की जनसुनवाई में एक दर्जन से अधिक लोग वॉटर लॉगिंग की समस्या को लेकर पहुंचे थे और समस्या को दूर करने के लिए पत्रक सौंपे। इनमें एक-दो मोहल्ले और कालोनियां नहीं थी बल्कि दर्जनभर से अधिक मोहल्ले व कालोनियों में वॉटर लॉगिंग से सारा सिस्टम बेपटरी हो गया है। सत्संगनगर को ही ले लीजिए, यहां का हाल तो बद से बदतर है। हालात को सुधारने के लिए सत्संग नगर की पब्लिक नगर निगम की जनसुनवाई में नगर आयुक्त का पत्रक सौंपा तो संबंधित अधिकारी को पत्रक ट्रांसफर कर दिया गया। कहा कि जल्द ही आप का काम हो जाएगा। लेकिन, हकीकत यह है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस है। यही हाल सरैया, कोनिया, नेवादा, सीर, औरंगाबाद में भी है।
सीवर सिस्टम फेलअगस्त माह में हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत तो जरूर मिली लेकिन कई मोहल्ले और कालोनियों के लिए आफत बन गयी है। हालात यह है कि सीवर सिस्टम फेल हो चुका है। नाला और नालियों के जाम होने से अभी भी छित्तूपुर में वाटर लागिंग की समस्या बनी हुई है। इससे छुटकारा के लिए आम पब्लिक ने अपने पाषदों से कहा लेकिन एक-दो दिन नगर निगम के सफाई कर्मचारी आए और नाला की सफाई किए। जब दोबारा बारिश हुई तो फिर से वही समस्या बन गई।
सीर में जगह-जगह जलजमाव सीर भी नगर निगम एरिया में आ चुका है। लेकिन, सीवर सिस्टम मजबूत न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में पानी लग जाता है। आम पब्लिक का कहना है कि सिर्फ नाम का विकास किया गया है। न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सही है और न ही सीवर सिस्टम। एक घंटे की बारिश में सभी नालियां जाम हो जाती हैं। इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी को फोन मिलाते रहिए कोई नहीं उठाता। बीमार पडऩे लगे हैं लोग सत्संग नगर के लोगों का कहना है कालोनी में पानी लगने से बीमारी फैलने लगी है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को पत्रक देने के बाद भी समस्या को दूर नहीं किया गया। अब लोग बीमार पडऩे लगे हंै। इस क्षेत्र को नगर निगम में आए कई साल हो गए लेकिन सीवर सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया गया। यहां बीचों बीच सड़क पर पानी लगा हुआ है। इन मोहल्लों में दुश्वारियांकोनिया, सरैया, शिवाला, छित्तूपुर, चौहट्टा, मच्छोदरी, रामापुरा, खोजवां, सत्संगनगर, नटिनियादाई, बड़ालालपुर, धोबीघाट, नेवादा, सीर, नक्खीघाट, जलालीपट्टी, पुराना पुल, शिवपुर, सुंदरपुर, हुकुलगंज, परशुरामपुर, कोटवा, हरिशंकरपुर समेत कई ऐसे एरिया है जहां अभी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
सत्संगनगर कालोनी में पिछले दस दिनों से वाटर लांगिंग की समस्या बनी हुई है। नगर आयुक्त को पत्रक दिया, फिर भी निजात नहीं मिला। राहुल मिश्रा, सत्संग नगर कालोनी में पानी लगने की वजह से बीमारी फैलने लगी है। जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और भयानक हो सकती है। आशिष पांडेय, सत्संग नगर नगर निगम के कर्मचारी सिर्फ नाम के हंै। फोन मिलाओ तो कोई उठाता नहीं है। नगर आयुक्त के आदेश के बाद भी आज तक कोई सफाई करने नहीं आया। आकाश मिश्रा, क्षेत्रीय नागरिक सिर्फ नाम का स्मार्ट शहर है। आम पब्लिक की समस्याओं को सुना नहीं जा रहा है। नगर निगम के कर्मचारी भी सफाई करने नहीं आ रहे है। राजेश मिश्रा, क्षेत्रीय नागरिक वाटर लॉगिंग की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया है। जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा। अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त