यूं तो बनारस समेत पूरे इंडिया में छोटी उम्र के बच्चों से काम कराना क्राइम है लेकिन जब बाहर देखेंगे तो दुकानों पर आपको यही बच्चे काम करते हुए दिख जाएंगे. यही कारण है कि बच्चे गायब हो रहे हैं. उनकी किडनैपिंग तक की बात से इंकार नहीं किया जा सकता

वाराणसी (ब्यूरो)। यूं तो बनारस समेत पूरे इंडिया में छोटी उम्र के बच्चों से काम कराना क्राइम है, लेकिन जब बाहर देखेंगे तो दुकानों पर आपको यही बच्चे काम करते हुए दिख जाएंगे। यही कारण है कि बच्चे गायब हो रहे हैं। उनकी किडनैपिंग तक की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। किडनैपर स्टेशन के बाहर या सड़क किनारे रहने वाले उन गरीब बच्चों को ही गायब करते हैं, जो भीख मांगते हैं। नाबालिग बच्चों की गायब होने की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। बीते गुरुवार को काशी रेलवे स्टेशन के समीप झोपड़ी में रह कर पत्ता बेचने वाले दो परिवार के चार बच्चों के अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। हालांकि, वह बच्चे खुद से ौट भी आए। पर इसके पहले भी बच्चा गायब होने के सैकड़ों केस सामने आ चुके हैं। सालभर में 114 नाबालिग बच्चे गायब हुए।

बच्चों से मंगवाते हैं भीख

सड़क पर चौराहे से गुजरते ही लाइट पर आपको बच्चे भीख मांगते हुए दिख ही जाते होंगे। इनमें से तमाम बच्चे भी इसी तरह की घटना के शिकार हुए होते हैं। बच्चों के माता पिता पैसे मांग कर अपना गुजारा करते हैं। ऐसे में जब उनका बच्चा गायब होता है। तो वह उसके लिए ज्यादा कुछ कर नहीं पाते। यही कारण है कि इन बच्चों को टारगेट में रखा जाता है। लड़कों की तुलना में लड़कियों को अपहरण ज्यादा किया जाता है। या तो इन्हें किसी गलत काम में लगा दिया जाता है। या फिर किसी के घर में नौकरानी का काम करने के लिए उन्हें बेच दिया जाता है। लड़कों से ये भीख मंगवाने का काम कराते हैं। इन बच्चों को इतना डरा दिया जाता है कि वह किसी को कुछ भी नहीं बताते हैं।

पकड़ी गईं गैैंग

वाराणसी जिले में कुछ महीने पहले पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जो सड़क किनारे ही गुजर-बसर करने वाले परिवारों के बच्चों को अगवा करके बेच दिया करता था। पुलिस ने अपहरणकर्ता गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। यह गैंग अंतर्राज्यीय स्तर का था, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

नदेसर, भेलूपुर से बच्चों का अपहरण

14 मई को एक बच्चे के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई थी। अप्रैल और मई के महीने में इस गैंग ने दो वारदातों को अंजाम दिया है। पहली घटना शहर के नदेसर इलाके की है तो दूसरी घटना भेलूपुर इलाके की। पुलिस ने नवजात बच्चों के अपहरणकर्ता गिरोह से 3 बच्चे भी बरामद किए थे।

एक से 5 लाख में सौदा

भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामचंद्र शुक्ल चौराहे से 14 मई को अपहरण होने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी। जिसमें एक सफेद रंग की आर्टिगा गाड़ी शामिल थी। गाड़ी से उसके ड्राइवर का पता चला जो मूल रूप से बिहार का था। आरोपी का नाम संतोष था, और वो बनारस में किराए के मकान में रहता था। संतोष का दूसरा साथी भी गिरफ्तार हुआ है, जो बच्चों को उठाने यानी लिफ्टिंग का काम करता था। यह गैंग बच्चों का अपहरण करने के बाद एक से 5 लाख रुपयों तक उनका सौदा करता था। ये ऐसे लोगों को बच्चे बेचते थे, जो निसंतान होते थे। यह गैंग बच्चों को चोरी करके झारखंड और राजस्थान में भी बेचता था।

फैक्ट एंड फिगर

- 114 बच्चे वाराणसी से एक साल में गायब हुए

- 48 नाबालिग मेल गायब हुए

- 66 नाबालिग फीमेल गायब हुईं

इन कामों में लगाते हैं बच्चों को

- जिनके संतान नहीं होती उन्हें बेच देते हैं।

- घर में नौकर के काम में रखवा कर पैसे लेते हैं।

- सड़क में बच्चों से भीख मंगवाते हैं।

- अपनी दुकान पर काम में रखते हैं।

- लड़कियों को गलत काम पर लगवा देते हैं और देश से बाहर भी बेच देते हैं।

बच्चों को भेजें स्कूल

साइकोलॉजिस्ट शेफाली ठकराल ने बताया कि जो मां बाप सड़क पर झाड़ू लगाते हंै या कोई निचले स्तर का काम करते हैं। वह अपने बच्चों को भीख मंगवाने के काम में लगवा देते हैं। ऐसे लोगों को कार्यक्रम कर के अवेयर किया जाता है कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढऩे के लिए भेजें। उसके बाद भी इस तरह की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

गायब हुए बच्चों को पुलिस ढ़ूंढने का काम तत्काल शुरू करती है। बच्चे जब मिलते है तो पता चलता है कि गैैंग ने इन्हें गलत कामों में लगा दिया था।

ममता रानी, एडीसीपी, वूमेन क्राइम

Posted By: Inextlive