Varanasi news: सीए की परीक्षा में 112 बच्चों ने पाई सफलता
वाराणसी (ब्यूरो)। दी इंस्टिट््यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट््स आफ इंडिया नई दिल्ली की ओर से मई में आयोजित हुई सीए फाइनल परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी हो गया। इसमें मऊ के बल्लीपुर निवासी पलक अग्रवाल ने आल इंडिया 42वीं रैंक पाकर काशी सहित पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ाया है। पलक ने सीए मनोज कुमार अग्रवाल के यहां प्रशिक्षण लिया है। इस परीक्षा में वाराणसी से 537 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। इसमें से 112 बच्चों ने सफलता पाई है। इस उपलब्धि पर दी इंस्टिट््यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट््स आफ इंडिया की वाराणसी शाखा की ओर से खुशी जताई गई है। सीए अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को सीए, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। वाराणसी से फाइनल एग्जाम में कुल 537 छात्र सम्मिलित हुए, जिसमें से दोनों ग्रुप में 25, प्रथम ग्रुप में 36 व द्वितीय ग्रुप में 51 बच्चों ने सफलता अर्जित की है। इसमें पलक अग्रवाल के साथ ही वत्सल अग्रवाल, सेजल अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, प्रेक्षा द्विवेदी, मयंक गुप्ता आदि सीए बन गए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी कई बच्चों ने सफलता अर्जित की, जिसमें मुख्य रूप से अतुल श्रीवास्तव, दीपशिखा ङ्क्षसह, निदा परवीन, सौरव साव, कुनाल राज आदि शामिल हैं। शाखा अध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा, नीरज कुमार ङ्क्षसह, वैभव मेहरोत्रा, विकास द्विवेदी, सोम दत्त रघु आदिन ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।