ये 7 दिन युवा दिलों संग धड़केगा बाजार
वाराणसी (ब्यूरो)। साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है। फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में एक खास तरह के इम्तिहान की शुरुआत होती है, जिसे हर जोड़े को अपने प्यार के लिए देना पड़ता है। कुछ लोग इस इम्तिहान के तैयारी के दौरान उत्साहित होते हैं तो वहीं कुछ लोग थोड़े नर्वस से रहते हैं। इस दौरान लवर्स एक-दूसरे को गिफ्ट, रोज, सरप्राइज आदि देते हैं। लवर्स को लुभाने के लिए शहर के दुकानदार एक से बढ़कर एक आयटमों के साथ तैयार बैठे हुए हंै। इस समय शहर के अंदर गिफ्ट, चाकलेट, टैडी आदि की शाप पर कस्टमर की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि वेलेंटाइन वीक में हर दिन स्पेशल होता है.
लवर्स मंथ भी कहा जाता7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। इसे लवर्स का मंथ कहा जाता है। इस मंथ में लवर्स एक-दूसरे के लिए प्यार के कसीदे पढ़ते हैं। खास तौर पर इस मंथ को लव और रोमांस का मंथ कहा जाता है। इस मंथ के ही 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है। 7 फरवरी से लव की शुरुआत 14 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान एक हफ्ते में लवर्स अपने लव के साथ एक प्लेस से दूसरे प्लेस पर खूब घूमने फिरने के लिए जाते हंै। इस दौरान वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है.
वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी- रोज डे इस दिन कपल एक-दूसरे को रोज बुके इत्यादि गिफ्ट करते हंै। इस डे को वेलेंटाइन वीक की शुरुआत मानी जाती है. 8 फरवरी- प्रपोज डे लव के वीक का सेकंड डे प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन को लवर्स अपने दिल की बात को एक दूसरे के साथ खुलकर बिंदास होकर शेयर करते हैं. 9 फरवरी- चाकलेट डे इस दिन को चाकलेट डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन को लवर्स एक-दूसरे को चाकलेट गिफ्ट करके अपने प्यार में चाकलेट जैसी मिठास घोलने का प्रयास करते हैं. 10 फरवरी- टैडी डे इस दिन को लवर्स स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करते हंै। लवर्स के साथ पिकनिक स्पाट पर घूमते फिरते हैं और लवर्स को टैडी गिफ्ट करते हैं. 11 फरवरी- प्रामिस डेइस डे को कपल एक-दूसरे के गले लगकर जीवनभर साथ रहने की कसमें खाते हैं और कभी अलग न होने की बातें करते हंै। एक साथ ही इस वादे को पूरा करने के लिए एक दूसरे को प्रामिस भी करते हैं.
12 फरवरी- हग डे वेलेंटाइन वीक का सबसे स्पेशल डे माना जाता है। इस दिन को प्रेमी जोड़े को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस दिन ही लवर्स एक दूसरे के गले लगकर फीलिंग का एहसास कराते हंै. 13 फरवरी- किस डे ये दिन लवर्स के लिए खास दिन होता है। इस दिन को ही लवर्स अपने प्यार को एक खास मुकाम पर पहुंचाते हंै। साथ ही प्यार का इजहार करते हैं. 14 फरवरी- वेलेंटाइन डे ये वीक का आखिरी दिन होता है। इसे वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लवर्स अपने फेवरेट प्लस पर जमकर मस्ती करते हैं. एक नजर मार्केट में गिफ्टेड आयटमों की रेंज पर -नेचुरल रोज-60 रुपये में दो पीस -आर्टिफिशियल रोज-160 रुपये -चाकलेट-10 रुपये से 1 हजार तक -किसिंग कपल गिफ्ट-500 से 1500 तक -गिफ्ंिटग कार्ड-100 रुपये से 3 हजार तक -7 डेज गिफ्ट हैम्पर-2500 रुपये -एक्सपोजिंग बाक्स-499 से 899 रुपये लवर्स वीक में गिफ्टेड आयटमों की काफी डिमांड हो जाती है। इसे देखते हुए हम लोगों ने आर्डर देकर दिल्ली से गिफ्ट मंगवाये हंै। यहां तक कि कुछ लवर्स ने एक वीक पहले ही अपनी च्वाइस के हिसाब से आर्डर कर दिया था.राजन अग्रवाल, अग्रवाल गिफ्ट कार्नर
वेलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के लिए हमारे पास सैकड़ों गिफ्ट हर दिन के हिसाब से अलग-अलग अवेलेबल है। लोगों के द्वारा गिफ्ट प्रोडक्ट की खरीदारी की जा रही है. संजीव खेमका, अर्चाइज गैलरी वेलेंटाइन वीक के लिए कपल्स के हमारे यहां आफर अवेलेबल है। इस दौरान हम लोगों के द्वारा बाई वन गेट वन का आफर दिया जा रहा है. रिशी जायसवाल, कैपिसम फूड कार्नर वेलेटाइंस वीक को खास बनाने के लिए हमारे रेस्टोरेंट के साथ कपल्स के साथ रूफ टाफ और लाईटिंग का सिस्टम अवेलेबल है. अनुराग सोनी, फिड़का रेस्तरा