वाराणसी से वैष्णो धाम का कनेक्शन कटा
वाराणसी (ब्यूरो)। वेस्ट यूपी, पंजाब, जम्मू समेत कई प्रदेशों में घनघोर बारिश ने आम पब्लिक की नहीं, बल्कि रेल यात्रियों की मुसीबत भी बढ़ा दी है। उत्तर भारत के सरहिंद-नागलडैम, चंडीगढ़ - सनेहवाल रेलखंड और सहारनपुर-अंबाला रेलखंड पर भारी बारिश के कारण वाराणसी से वैष्णो धाम जम्मू का संपर्क टूट गया है। इसके चलते वाराणसी से जम्मू पहुंचे दो सौ से अधिक यात्री फंस गए हैं। ट्रेनों का परिचालन न होने से लोग होटल या धर्मशाला में आसरा लिये हैं, जबकि कुछ यात्री बस या कार के जरिए दिल्ली पहुंचकर वाराणसी आने की जुगत में लगे हैं। बेगमपुरा एक्सप्रेस, जम्मूतवी समेत कई ट्रेनें निरस्त होने के कारण दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं का मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू जाना कैंसिल हो गया है।
जम्मू की ट्रेनें निरस्तसात राज्यों में जबर्दस्त बारिश के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। इसका सीधा असर वाराणसी से गुजरने वाली गाडिय़ों पर देखा जा सकता है। इसके तहत सोमवार के बाद मंगलवार को भी कैंट स्टेशन के रास्ते संचालित जम्मूतवी -हावड़ा एक्सप्रेस, अप एव डाउन गंगा सतलूज एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, जम्मूतवी - कोलकाता अर्चना एक्सप्रेस व अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल निरस्त कर दी गईं। जम्मू स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस लगातार दो दिन से निरस्त हो रही है। लिहाजा, रेलवे प्रशासन को कैंट स्टेशन से बनकर चलने वाली गाड़ी संख्या-12237 बेगमपुरा एक्सप्रेस को भी रद करना पड़ा। अचानक निरस्तीकरण के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्टेशन प्रशासन की ओर से टिकट निरस्तीकरण करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त काउंटर भी खोले गये थे। पूछताछ काउंटर पर भी ट्रेन की जानकारी लेने वालो की लम्बी कतारें लगी हुई थीं।
यात्रियों की फजीहतवाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन बेगमपुरा समेत करीब छह ट्रेनें जम्मू तक जाती हैं। इससे करीब तीन हजार से अधिक लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सीधे जम्मू तक जाते हैं। बारिश के चलते रेलवे टे्रक पर पानी भर जाने के कारण टे्रनों का आवागमन बंद हो गया है। इसके चलते वाराणसी आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु फंस गए हैं। स्थानीय स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। ट्रेन कैंसिल होने के बाद टिकट वापसी में परेशानी हो रही है। एक भी एस्ट्रा विंडो भी नहीं खोल गया है। हालांकि बड़ी संख्या में लोग बस या कार के जरिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसके बाद वाराणसी रूट पर आने वाली ट्रेनों या अन्य साधन वाराणसी या आसपास के जिलों में पहुंचने की जुगाड़ कर रहे हैं।
भगवान अमरनाथ, मां वैष्णो देवी के दर्शन के बाद 9 जुलाई को वापसी थी, लेकिन ट्रेन कैंसिल होने से परेशानी शुरू हो गई। जम्मू में कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए मुसीबत झेलकर बस के जरिए दिल्ली आ गया हूं। अब बनारस जाने की जुगाड़ में लगा हूं। संजय शर्मा, मैदागिन ट्रेन कैंसिल होने के बाद टिकट तक वापस नहीं हुआ। मुसीबत के समय जम्मू में कोई पूछने वाला नहीं है। बहुत ही बदतर व्यवस्था है। 2400 रुपये देकर जम्मू से दिल्ली आया हूं। अब दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए तत्काल टिकट निकालने का प्रयास कर रहा हूं। कृष्णा सिंह, दारानगर जम्मू-दिल्ली के बीच अंबाला रोड पर भयानक पानी भरा है। इसे पार करते समय तमाम दिक्कतें हुईं, लेकिन कहीं भी कोई मदद के लिए नहीं दिखा। मनमाना पैसा देकर दिल्ली जा रहा हूं। दिल्ली पहुंचने पर आगे की व्यवस्था देखेंगे. सुनील गुप्ता, मच्छोदरीट्रेन कैंसिल होने के कारण अभी जम्मू में फंसा हूं। अभी दो सौ से अधिक लोग यहां फंसे हैं। बड़ी संख्या में लोग बस और कैब से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बस में सफर से हमें दिक्कत होती है। अब रास्ता क्लीयर होने पर ही वापसी संभव है।
दिलीप जायसवाल, औसानगंज