छाता हुआ पुराना, पॉकेट रेनकोट का जमाना
वाराणसी (ब्यूरो)। बारिश के मौसम में यूं तो अक्सर लोगों की पहली पसंद छाता है, लेकिन अब मात्र 20 रुपये में मिलने वाले यूज एंड थ्रो पॉकेट रेनकोट लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। कभी-कभी जब हम छाता लेकर नहीं निकलते हैैं तो तेज बारिश होने लगती हैै। इस दौरान हमें समस्या का सामना करना पड़ता हैै, लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैै। क्योंकि मार्केट में पाकेट रेनकोट आ गया है। यह रेनकोट रखकर आप आराम से कहीं भी जा सकते हैैं। इनका भार इतना कम होता हैै कि आपको पता ही नहीं चलेगा कि पॉकेट में कुछ रखा भी हैै। ऐसे में छाते से छुटकारा मिल जाएगा और कभी भी बारिश होने पर आप इसे अपनी पॉकेट से निकाल कर पहन सकते हैैं। 20 रुपये में मिलने वाले रेनकोट को आप तीन से चार बार उपयोग में ला सकते हैैं। इतना कम दाम होने के कारण यह हर किसी के भी बजट में फिट बैैठ जाता हैै। तभी आज पॉकेट रेनकोट लोगों की पहली पहली पसंद बन गया हैै.
अधिक हो रही बिक्रीदुकानदारों ने बताया कि छाते से ज्यादा ब्रिकी रेनकोट की हो रही हैै, क्योंकि कम दाम होने के साथ साथ यह इतना हल्का हैै कि आप इसको आराम से अपनी पॉकेट में रख सकते हैैं। वाहन आदि चलाने वाले व्यक्ति के लिए छाता किसी काम नहीं आ सकता हैै, क्योंकि वह वाहन चला रहे व्यक्ति को बारिश से नहीं बचा सकता हैै। इसलिए यूज एंड थ्रो रेनकोट वाहन चलाने वाले व्यक्ति के लिए और भी अच्छा हैै। वह इसे पहनकर आराम से अपना वाहन चला सकते हैैं। अब लोग मार्केट में रेनकोट की मांग ज्यादा कर रहे हैैं। रेनकोट ने छाते को पीछे करके मार्केट में अपनी जगह बना ली हैै। इसकी ज्यादा मांग की वजह कम दाम तो हैै ही, साथ ही लोगों को यह आरामदायक ज्यादा लग रहा है.
छाते से ज्यादा सुरक्षित तेज बारिश होने पर छाता हमें पूरी सुरक्षा नहीं दे पाता हैै। उसे उडऩे का डर रहता है, पर यूज एंड थ्रो रेनकोट पहनकर आप छाते के मुकाबले बारिश से ज्यादा सुरक्षित रहेंगे। स्कूल, कॉलेज के बच्चे हो या फिर ऑफिस जाने वाले लोग यह रेनकोट सभी के बहुत काम आ रहा हैै। यही कारण हैै कि छाते को इसने पीछे कर दिया हैै और मार्केट में अपनी जगह बना ली हैै.मार्केट में छाते से ज्यादा रेनकोट की ब्रिकी हो रही हैै। इसका कारण यह हैै कि लोग आराम सें पॉकेट में इसे रख सकते हैैं। वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के लिए यह और ज्यादा फायदेमंद हैै.
अत्युश रस्तोगी, मुरली इंटरप्राइजेज