पहले दिन एक भी नकलची नहीं पकड़े गये जबकि पांच प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी हाईस्कूल के पंजीकृत छात्र 52157 इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र 46729


वाराणसी (ब्यूरो)माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा गुरुवार को जिले के सेंट्रल जेल समेत 129 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। पहले दिन एक भी नकलची नहीं पकड़े गये, जबकि पांच प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। हाईस्कूल के पंजीकृत 52157 विद्यार्थियों में से 3410 ने तो इंटरमीडिएट में पंजीकृत 46729 विद्यार्थियों में से 1899 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 5309 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जिसमें छात्राओं की संख्या करीब 2000 थी.

छात्रों ने किया राइटर का प्रयोग

परीक्षा में दर्जनभर से ज्यादा दिव्यांग व घायल विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान राइटर का उपयोग किया। कुछ केंद्रों को छोड़कर शिक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति पूरी रही। हाईस्कूल प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा रही जबकि दूसरी पाली में कामर्स की परीक्षा हुई। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में मीलिट्री साइंस तथा द्वितीय पाली में हिंदी का पेपर छात्रों ने दिया। हिन्दी की परीक्षा देकर बाहर आये विद्यार्थियों के चेहरे खिले हुए थे.

परीक्षा के दौरान किसी भी नकलची के पकडऩे की सूचना नहीं मिली है। सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही थी.

अवध किशोर सिंह, डीआईओएस

Posted By: Inextlive