मतगणना के बाद तैयार होगी लिस्ट जून लास्ट में प्रस्तावित जी-२० सम्मेलन में भाग लेने आएंगे पीएम

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में मानसून सीजन के दौरान सौगातों की बारिश होने का अनुमान है। जून के आखिरी सप्ताह में जी-२० की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी वाराणसी की जनता को २००० करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। १३ मई को निकाय चुनाव की मतगणना के बाद विकास परियोजनाओं की सूची तैयारी की जाएगी, जिसमें लोकार्पण और शिलान्यास होने वाली योजनाओं को शामिल किया जाएगा.

तेजी से चल रहा काम

जिले की निर्माणाधीन परियोजनाओं का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें फुलवरिया फोरलेन प्रमुख है। सेतू निगम का दावा है कि फुलवरिया फोरलेन ३० जून से पहले पूरी तरह से चालू हो जाएगा। लगभग ९५ फीसदी तक काम पूरा हो गया है। बाकी काम भी समय के अंदर हो जाएगा। इसके चालू होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके जरिये गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ फोरलेन को जोड़ा जा रहा है। लहरतारा से सेंट्रल जेल तक की फोरलेन से शहर के अलग-अलग इलाकों को जोड़ा गया है.

कैंट पर बढ़ेंगे दो प्लेटफार्म

कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम लगभग पूरा हो गया है। दो प्लेटफार्म बनाए गए हैं। यात्री सुविधाएं भी बढ़ी हैं। रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण हुआ है। अब ट्रेनें तेज गति से गुजर सकेंगी। रिमॉडलिंग के तहत सभी प्लेटफार्म को स्वचलित सीढिय़ों और लिफ्ट से जोडऩे काम पूरा हो गया है.

दो फ्लाईओवर का शिलान्यास

जून में पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से लोकार्पण के अलावा कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा। शहर की यातायात को बेहतर करने के लिए शहर की कई प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण, दो फ्लाईओवर, सिंग्नेचर ब्रिज शामिल हो सकते हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई नई योजनाएं भी काशी को मिल सकती है.

ये हैं बड़ी विकास परियोजनाएं

- ५६८ करोड़- रेलवे के यार्ड का पुनर्निर्माण.

- ६६.३ करोड़ - लहरतारा- फुलवरिया फोरलेन ओवरब्रिज संपार संख्या ५सी विशेष का निर्माण.

- ९३.१५ करोड़- लहरतारा-फुलवरिया फोरलेन ओवरब्रिज संपार संख्या ४ विशेष का निर्माण.

- ८०६ करोड़-सुल्तानपुर से वाराणसी तक नेशनल हाईवे संख्या ५६ का निर्माण.

-४०.१ करोड़- करसड़ा में सिपेट इंस्टीट्यूट का निर्माण .

-६० करोड़- नमो घाट का पुनरुद्धार फेज दो.

-१०.०२ करोड़- भुल्लनपुर पीएसी परिसर में २०० व्यक्तियों के लिए बैरक का निर्माण।

मतगणना के बाद विकास कार्य और तेजी से कराए जाएंगे। दिसंबर तक ९६ विकास परियोजनाएं पूरी की जानी हैं। मई और जून में पूरी होने वाली परियोजनाओं का लोकार्पण कराया जाएगा। इसका खाका तैयार किया जा रहा है।

-कौशल राज शर्मा, कमिश्नर

Posted By: Inextlive