पुलिस ने मोबाइल स्मार्ट वाच नकद किया बरामद फर्जी आधार कार्ड पर कर रहे थे फ्लिपकार्ट गोदाम में काम

वाराणसी (ब्यूरो)फ्लिपकार्ट के गोदाम से मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच तथा अन्य सामान लेकर फरार दो डिलीवरी ब्वाय को मंडुआडीह पुलिस ने सोमवार की रात मड़ौली क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, हेडफोन तथा कुछ नकद रुपये बरामद किए गए। एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि गोरखपुर के पिपराइच के रहने वाले कृष्ण मोहन व विशाल इस माह की शुरुआत में बनारस आए। फर्जी आधार कार्ड के जरिए चांदपुर स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में डिलीवरी ब्वाय का काम पा लिया। कुछ दिनों तक तो अच्छे से काम करते रहे इसके बाद लगभग एक सप्ताह के डिलीवरी का सामान और रुपये लेकर फरार हो गए।

मुकदमा कराया था दर्ज

इस मामले में इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की शाखा के हब इंचार्ज विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडुआडीह थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि आर्डर के 39 सामान जिनकी कीमत ढाई लाख रुपये है उसे लेकर दोनों आरोपित भाग गए हैं। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से दोनों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि फ्लिपकार्ट गोदाम के चोरी हुए सामान को कुछ लोग बेचने के लिए मड़ौली हरिहरपुर के समीप खड़े हैं। घेरेबंदी करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सात मोबाइल फोन, दो स्मार्ट वाच समेत अन्य सामान बरामद हुए। गोरखपुर में इनके खिलाफ गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं.

Posted By: Inextlive