- कैंट स्टेशन पर मेट्रो सिटीज से कई घंटे लेट से पहुंच रही ट्रेंस, भूख-प्यास से तड़प रहे पैसेंजर्स

- एसी व नॉन एसी वेटिंग हॉल में बैठने को हो रही मारामारी

VARANASI

बढ़ती ठंड के बीच नई दिल्ली में स्मॉग का असर ट्रेंस के संचालन पर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते ट्रेंस की लेटलतीफी जारी है। राजधानी, शिवगंगा सहित महामना एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेंस का नाम भी लेट की लिस्ट में शामिल है। शुक्रवार को भी कई ट्रेन लेट रहीं।

फ्0 घंटे रही लेट

लेट ट्रेंस में कोटा से पटना जाने वाली क्फ्ख्ब्0 कोटा-पटना एक्सप्रेस फ्0 घंटे, क्फ्ख्फ्8 कोटा एक्सप्रेस, क्फ्क्भ्ख् सियालदह एक्सप्रेस जिसको गुरुवार को आना था शुक्रवार को भोर में कैंट होकर पटना गई। नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली क्ख्भ्म्ख् स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस क्0 घंटे, हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली क्ख्फ्8क् पूर्वा एक्सप्रेस क्म् घंटे, जोधपुर से वाराणसी आने वाली क्ब्8भ्ब् मरुधर एक्सप्रेस, क्ब्008 सद्भावना एक्सप्रेस, क्ब्ख्फ्म् बरेली एक्सप्रेस, क्ख्फ्9ख् श्रमजीवी एक्सप्रेस, क्फ्ख्भ्8 जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही। क्ख्फ्भ्म् जम्मूतवी से पटना आने वाली अर्चना एक्सप्रेस ख्क् घंटे, हावड़ा से देहरादून एक्सप्रेस दो घंटे से अधिक लेट थी। भूख-प्यास से तड़प रहे पैसेंजर्स को स्टेशन पर नकली सामान बेचा जा रहा है। इसमें पानी की बोतलें व खाद्य पदार्थ शामिल हैं। वहीं ट्रेंस के लेट होने पर एसी सहित नॉन एसी वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मारामारी की नौबत आ रही है।

कैंसिल होने वाली ट्रेंस

-क्फ्0ब्9 हावड़ा से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन क्8 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

-अमृतसर से हावड़ा जाने वाली क्फ्0भ्0 डाउन अमृतसर एक्सप्रेस ख्0 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

-नई दिल्ली जाने वाली क्ब्ख्भ्7 अप काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस क्8 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

-नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्भ्8 डाउन काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस क्9 नवंबर को कैंसिल रहेगी।

Posted By: Inextlive