लगा जाम तो थानेदार पर कार्रवाई तय
- दरोगा समेत थाने को देना होगा जवाब, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने अधिकारियों संग बैठक कर जाम से निजात दिलाने के दिए निर्देश जाम के लिए अब थानेदारों की जिम्मेदारी तय होगी। अगर हालात नहीं सुधरे तो फिर संबंधित थानेदार पर कार्रवाई तय है। ये सख्त तेवर देखने को मिले प्रदेश के विधि, न्याय, सूचना, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के। शनिवार को नीलकंठ अधिकारियों संग शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम को लेकर बैठक कर रहे थे। उन्होंने जाम को शहर की प्रमुख समस्या बताते हुए दो दिन के अन्दर इसमें सुधार लाने के लिए एसएसपी एवं एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया। छत्ताद्वार पर वीआईपी वाहन नहीं राज्य मंत्री ने बैठक में लहुराबीर से गिरजाघर होते हुए गोदौलिया से मैदागिन तक रोजाना लगने वाले जाम के निदान के लिए एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पास छत्ताद्वार पर दोनों तरफ भारी संख्या में खड़ा होने वाले दो पहिया वाहनों को कत्तई पार्क न होने देने का निर्देश देते हुए कहां कि यह भी इस मार्ग पर रोजाना लगने वाले जाम का प्रमुख कारण है। साथ ही मंदिर आने वाले वीआईपी वाहनों को छत्ताद्वार पर पार्क न कराते हुए शॉपुरी मॉल में खड़ा कराया जाये। मैदागिन से हटेगा मुर्दा स्टैंड मैदागिन के आसपास जाम का सबब बनने वाले मुर्दा स्टैण्ड को भदऊ चुंगी पर शिफ्ट किये जाने की बात कही। बैठक में कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण, डीएम योगेश्वर राम मिश्र, एसएसपी आरके भारद्वाज, वीसी वीडीए पुलकित खरे, नगर आयुक्त डॉ नितिन बंसल एवं सीडीओ सुनील कुमार वर्मा सहित मंत्री के प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।