नियम तोडऩे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई बिना हेलमेट पहनने वालों पर शिकंजा नियमों का उल्लंघन करने पर 23 वाहनों को सीज करते हुए दो हजार से अधिक वाहनों के चालान यानी हर एक घंटे में करीब 90 चालान


वाराणसी (ब्यूरो)सड़क पर बेखौफ होकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले सावधान हो जाएं। ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करने व बढ़ती हुई सड़क हादसों को लेकर गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस एक्शन में दिखी। नियमों का उल्लंघन करने पर 23 वाहनों को सीज करते हुए दो हजार से अधिक वाहनों के चालान यानी हर एक घंटे में करीब 90 चालान काटे गए। बता दें कि दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा चलाए गए अभियान 'ट्रैफिक टार्चरÓ के तहत विभिन्न पहलुओं को उठाया गया था। इसके बाद ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 2071 चालान जारी किए गए। इसमें अधिक हेलमेट न लगाने वालों पर कार्रवाई की गई.

क्रेन से गाडिय़ों को उठाया

ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। चार वाहनों को क्रेन से उठाकर थाने लाया गया। यह कार्रवाई डीसीपी हृदेश सिंह, एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर एसीपी विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई।

हेलमेट न लगाने वालों पर शिकंजा

ट्रैफिक पुलिस ने 2071 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की। इस दौरान सबसे अधिक हेलमेट न लगाने वालों पर शिकंजा कसा गया और 1131 लोगों का चालान काया गया। इसके अलावा ट्रैफिक जाम में बाधा बनने पर नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 181 गाडिय़ों का चालान हुआ.

गुरुवार को कार्रवाई

हेलमेट न लगाने पर : 1131

टू-व्हीलर पर तीन सवारी : 54

नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने पर : 181

सीट बेल्ट न लगाने पर : 09

रांग साइड में वाहन चलाना : 27

वाहन चलाते मोबाइल का प्रयोग : 02

फोर-व्हीलर पर ब्लैक फिल्म : 01

अन्य धाराओं में : 666

कुल चालान : 2071

ट्रैफिक पुलिस लगातार यातायात नियमों को लेकर पब्लिक को जागरूक कर रही है। गुरुवार को 2071 वाहनों के चालान काटे गए। इसमें सबसे अधिक हेलमेट न लगाने पर की गई। यह कार्रवाई अब निरंतर जारी रहेगी।

हृदेश सिंह, डीसीपी, ट्रैफिक

Posted By: Inextlive