Varanasi news: पैरेंट्स के हर मूवमेंट पर स्कूल की नजर
वाराणसी (ब्यूरो)। हर पैरेंट्स का सपना होता है कि उनका बच्चा अच्छे से अच्छे स्कूल में पढ़ाई करे। इसके लिए वह शहर के सबसे अच्छे स्कूल के बारे में पता करते हैं और वहां एडमिशन कराने के लिए ट्राई करते हैं। साथ ही पैरेंट्स अपने बच्चे को स्कूल में होने वाले इंटरव्यू के लिए तैयार भी करते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि कई स्कूल ऐसे भी हैं जहां पैरेंट्स को भी इंटरव्यू देना होता है। इसके आधार पर ही बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलता है। पैरेंट्स से क्या पूछे जाते हैं, सवाल आइए जानते हैं.
हर मूवमेंट में स्कूल की नजर
अब स्कूल में एडमिशन का प्रोसेस आसान नहीं है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन शहर के अच्छे स्कूल में कराना चाहते हैं तो मोटी फीस और दूसरे खर्चों के साथ खुद को भी इंटरव्यू के लिए तैयार करना होगा। शहर के कई स्कूल पैरेंट्स के उठने बैठने, बात करने तक के तरीके को देखकर भी एडमिशन देते हैं। इसलिए ज्यादातर पैरेंट्स के बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाता है और उन्हें निराश होकर लौटना होता है.
पैरेंट्स से पूछे जाने वाले सवाल
-आपकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन क्या है.
-आप न्यूक्लियर फैमिली में रहते हैं या जांइट फैमिली में.
-क्या माता-पिता दोनों काम करते है।
-क्या आपने स्कूल के लिए अपने बच्चे को तैयार किया है।
-स्कूल से आपका घर कितनी दूरी पर है।
-आप अपने बच्चे के स्वभाव को कैसे बयां करेंगे.
-आपने यह स्कूल ही क्यों चुना।
-बच्चे की खाने की आदतें क्या है।
-क्या आपने अपने बच्चे को सजा दी है। क्यों और कैसे.
-क्या आपके बच्चे को सभी टीके लग चुके हैं।
-अपने बच्चे के भविष्य को लेकर आपके क्या सपने और इरादे हैैं.
-आपकी घरेलू जिंदगी और शादीशुदा जीवन कैसा है.
पैरेंट्स किस वजह से हो जाते रिजेक्ट
कई बार पैरेंट्स बातें घुमाने लगते हैं। साथ ही सवाल पूछने वाले के बीच में टोक भी देते हंै। कई पैरेंट्स बच्चों से पूछे गए सवाल के जवाब खुद ही देने लगते हैं। धार्मिक विचारों के बारे में बात करने से भी स्कूल आपके बच्चे को एडमिशन नहीं देते हैं। आपके उठने-बैठने, बात करने, हंसने के तरीके तक को भी गौर किया जाता है.
पैरेंट्स रखें ध्यान
1- स्कूल में देरी से न पहुंचें। इंटरव्यू में देर हो जाने पर आपका फस्र्ट इंप्रेशन ही गड़बड़ हो जाएगा.
2- इंटरव्यू के दौरान अपने फाइनेंशियल स्टेटस का उतना ही जिक्र करें, जितना आपसे पूछा जाए। वहां जबरदस्ती एक्स्ट्रा बातें न करें.
3- अगर आपने बच्चे के एडमिशन के लिए कई स्कूलों में इंटरव्यू दिया है तो किसी दूसरे स्कूल में यह बात न बताएं और न ही इंटरव्यू के दौरान दो स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं की तुलना करें.
4- इंटरव्यू के दौरान ध्यान रखें कि वहां कोई आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए इच्छुक नहीं है। इसलिए ओवर फ्रेंडली न हों.
5- स्कूल इंटरव्यू से पहले अपने बच्चे को भी तैयार कर लें। उसे क्लास के हिसाब से सिलेबस की जानकारी होनी चाहिए व अपने शहर और अभिभावकों के नाम भी पता होने चाहिए.
फैक्ट एंड फीगर
300 सीबीएसई स्कूल हैैं जिले में
10 आईसीएससी स्कूल हैैं
01 अप्रैल से चलेंगे न्यू सेशन
सीबीएसई में एडमिशन अभी चल रहे हैं। न्यू सेशन 1 अप्रैल से स्टार्ट होगा। बच्चों के साथ उनके माता-पिता का भी इंटरव्यू लिया जा रहा है.
गुरुमीत कौर, कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई