सियालदह समेत 18 टे्रनों का समय घटाया और लिच्छवी समेत 7 का बढ़ाया लखनऊ वाराणसी अयोध्या जंक्शन से चलने वाली 263 टे्रनों के शेड्यूल में परिवर्तन


वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी जंक्शन पर 25 ट्रेनों के समय में रविवार से बदलाव हो गया। ऐसे में अगर ट्रेन पकडऩे जा रहे हैं तो एक बार समय के बारे में जरूर पता कर लें। वाराणसी से जम्मू तक जाने वाली सियादलह एक्सप्रेस समेत 18 टे्रनों का समय 5 से 20 मिनट तक पहले से घटा दिया गया है, वहीं वाराणसी से दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस समेत सात टे्रनों का समय 10 से 40 मिनट तक पहले से बढ़ा दिया गया है।

परेशानी का बना सबब

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, रायबरेली जंक्शन से रवाना होने वाली कुल 263 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, लेकिन रविवार को यह परिवर्तन कई यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। टे्रनों के सयम में हुए बदलाव की जानकारी नहीं होने पर कई लोगों की टे्रन छुट गई.

यात्री बोले- नहीं थी जानकारी

सियालदह से जम्मू जाने वाले राजेश, संतोष, मोहित ने बताया कि ट्रेन के समय में परिवर्तन की जानकारी नहीं थी, जब तक स्टेशन पहुंचे, उससे पहले ही ट्रेन छूट गईं। उधर, गोरखपुर जंक्शन में भी 43 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। कुछ ट्रेनों की टाइमिंग निर्धारित समय से पहले तो कुछ की निर्धारित समय से पांच से 15 मिनट बाद हुई हैं। नई समय सारिणी में गोरखपुर-हमसफर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ग्वालियर-बरौनी, गोरखपुर-वाराणसी इंटरसिटी, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, गोरखपुर-कोलकाता, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं।

वाराणसी से गुजरने वाली टे्रनों का नया शेड्यूल

- एकात्मता एक्सप्रेस वाराणसी से रात 12.05 बजे की जगह अब रात 12.15 प्रस्थान

- सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी से रात 12.30 बजे की जगह अब रात 12.20 प्रस्थान

- गुरुमुखी एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस वाराणसी से रात 1.10 बजे की जगह अब रात 12.50 बजे प्रस्थान

- अकाल तख्त एक्सप्रेस वाराणसी से 1.10 बजे की जगह अब रात 12.50 बजे प्रस्थान

- जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वाराणसी से 1.10 बजे की जगह अब रात 12.50 बजे प्रस्थान

- आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस वाराणसी से 3.05 बजे की जगह अब सुबह तीन बजे प्रस्थान

- पूर्वा एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5.05 बजे की जगह अब सुबह 5.10 बजे प्रस्थान

- बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 5.20 बजे की जगह अब सुबह 5.10 बजे प्रस्थान

- नई दिल्ली-मालदा टाउन वाराणसी से सुबह 8.15 बजे की जगह अब सुबह 8.10 बजे प्रस्थान

- मैसूरू-वाराणसी एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 8.15 बजे की जगह अब सुबह 8.25 बजे यहां पहुंच कर टर्मिनेट होगी

- आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 9 बजे की जगह अब सुबह 8.50 बजे प्रस्थान

- बलिया-प्रयागराज रामबाग मेमू स्पेशल वाराणसी से सुबह 8.55 बजे की जगह अब सुबह 8.50 बजे

- प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू स्पेशल वाराणसी से सुबह 9.40 बजे की जगह अब सुबह 8.55 बजे

- प्रतापगढ़ - वाराणसी स्पेशल ट्रेन वाराणसी से सुबह 9.10 बजे की जगह अब सुबह 9.05 बजे

- इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाराणसी से सुबह 11.45 बजे की जगह अब सुबह 11.30 बजे प्रस्थान

- उपासना एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 1.05 बजे की जगह अब दोपहर 1.20 बजे

- कुंभ एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 1.05 बजे की जगह अब दोपहर 1.20 बजे

- लिच्छवी एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 14.40 बजे की जगह अब दोपहर 3.20 बजे

- हरिहर एक्सप्रेस वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे की जगह अब दोपहर 3.40 बजे प्रस्थान

- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस वाराणसी से शाम 4 बजे की जगह अब दोपहर 15.50 बजे प्रस्थान

- आगरा छावनी-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस वाराणसी से रात 8.10 बजे की जगह अब रात 7.45 बजे रवाना

- गोरखपुर बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस वाराणसी से रात 9.45 बजे की जगह अब रात 9.40 बजे रवाना

- गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस वाराणसी से रात 10.25 की जगह रात 10.40 बजे रवाना

- मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस वाराणसी से रात 12.05 बजे की जगह अब रात 11.55 बजे रवाना

रेलवे यात्री सुविधाओं का हर साल विकास कर रही है। नई लाइन के बिछ जाने और पूरा पूर्वोत्तर रेलवे इलेक्ट्रिक रूट में बदल जाने से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है। इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिल रहा है। टाइमिंग में बदलाव के साथ ही रफ्तार बढ़ाई गई है। जो ट्रेनें अधिकतम 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थीं उनकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई हैं.

पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, पूर्वोत्तर रेलवे

Posted By: Inextlive