तीन दर्जन फैक्ट्रियां हार्वेस्टिंग सिस्टम से होंगी लैस
वाराणसी (ब्यूरो)। चेन्नई जैसा हाल न हो जाए इसको लेकर यहां के इंडस्ट्रियलिस्ट काफी एलर्ट है। जल संचय करने के लिए चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में करीब तीन दर्जन फैक्ट्रियों को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस कर आदर्श इंडस्ट्री बनाएंगे। इसके लिए सभी उद्यमियों ने संकल्प लिया है। तीन दर्जन फैक्ट्रियों में वाटर हार्वेस्टिंग पहले लगाया जाएगा। इसके बाद अन्य फैक्ट्रियों में भी जल्द लगाया जाएगा। बारिश का पानी संचय होगा और रियूज के काम आएगा.
पानी की नहीं होगी दिक्कत जल संचय को लेकर चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमी काफी उत्साहित है। आने वाले भीषण गर्मी के समय पानी की दिक्कत न हो जाए इसके लिए उद्यमियों ने अभी से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम फैक्ट्रियों में लगवाना शुरू कर दिया है। कब पानी की किल्लत हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। इसको देखते हुए अभी से ही हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है. फैक्ट्रियों में काम शुरूचांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों ने बताया कि कारुगेटेड बाक्स की फैक्ट्री में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य शुरू हो गया है। इसके बाद साड़ी की फैक्ट्री में लगाया जाएगा। शुरुआती दौर में करीब तीन दर्जन फैक्ट्रियों में हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। धीरे-धीरे सभी इंडस्ट्री में लगाया जाएगा। इसके लिए सभी उद्यमियों को इसके प्रति जागरूक किया गया है। सभी उद्यमी हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए संकल्पित है.
घरों में भी लगवाएंगे उद्यमियों का कहना है कि फैक्ट्रियों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगने के बाद सभी उद्यमी अपने घरों में भी हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएंगे। पंप से सबसे अधिक पानी की खपत घरों में होती है। आज के समय सभी के घरों में पंप लगा है। इसके चलते पानी का जलस्तर गर्मी आते ही धीरे-धीरे नीचे जा रहा है। आने वाले भीषण गर्मी में पानी की किल्लत न हो जाए इसको देखते हुए सभी उद्यमियों ने अपने-अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का संकल्प लिया है। सभी फैक्ट्रियों में लगाएंगे हार्वेस्टिंग सिस्टम। जमीन का जल जमीन के अंदर ही पहुंचाने का कार्य करेंगे सभी उद्यमि ताकि आने वाले समय में पानी की किल्लत न हो. राजेश भाटिया, अध्यक्ष, चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया अभियान चलाकर फैक्ट्रियों में सिस्टम लगाने के बाद सभी उद्यमियों के घरों में भी हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए सभी उद्यमी कृत संकल्पित है. नीरज पारिख, सचिव भीषण गर्मी को देखते हुए जल का संचयन अभी से शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि जल है तो जीवन है। जल ही नहीं रहेगा सारा प्रोडक्शन ठप हो जाएगा. प्रशांत गुप्ता, उद्यमीसभी लोगों को अपने घरों में हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना चाहिए। गर्मी आते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है। जल के प्रति अभी से लोगों को सचेत हो जाना चाहिए.
ज्ञानेश्वर गुप्ता, उद्यमी