रोज बबार्द हो रही चाइल्ड वैक्सीन की तीन डोज
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में 12 से 14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स का टीका तो लगाया जा रहा है, लेकिन केंद्र पर बच्चों की संख्या कम होने के कारण रोज लगभग तीन डोज बर्बाद हो रही है। एक वॉयल में 20 बच्चों को टीका देने का प्रावधान है, लेकिन कई केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम होने के कारण वॉयल में टीके की डोज बच जा रही है। हांलाकि स्वास्थ्य विभाग यह प्रयास करता है कि जिस केंद्र पर बच्चों की संख्या कम है, वहां दूसरे सेंटर से बच्चे भेज दिए जाएं, लेकिन धूप के कारण अधिकतर अभिभावक सेंटर पर जाने की बजाय घर लौट जाते हैं। इसकी वजह से रोज लगभग तीन डोज वैक्सीन बर्बाद हो रही है। जिले में लगभग ढाई लाख बच्चों का टीकाकरण होना है। बीते दस दिनों में अब तक महज 2300 बच्चों को टीका लगाया जा सका है.
5 घंटे तक ही सुरक्षितबनारस में 12 से 14 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए 86 हजार डोज मिली है। एक वायल में 20 डोज वैक्सीन होती है और वायल खोलने के बाद सिर्फ पांच घंटे तक ही वैक्सीन का यूज किया जा सकता है। इसके बाद दवा का असर खत्म हो जाता है। वैक्सीन को पांडेयपुर स्थित डिविजनल ड्रग वेयर हाउस में रखा गया है। बनारस में अभी 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका लग रहा है.
फेल हुआ दावा बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी का दावा किया था, लेकिन ये दावा अब तक फेल नजर आ रहा है। जिले में करीब ढाई लाख बच्चों को वैक्सीन लगनी है, जिसमें सिर्फ वही बच्चे शामिल हो सकते हैं, जिनका जन्म वर्ष 2008, 2009 और 2010 में हुआ है। अब स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर स्कूलों में अभियान चलाने की योजना बना रहा है। बहुत पीछे है बनारस बनारस कोविड टीकाकरण में हमेशा आगे रहा है। लेकिन 12 से 14 साल वाले बच्चों को टीका लगाने में अभी तक फेल साबित हुआ है। प्रतिदिन महज 300 बच्चों को ही टीका लगाया जा रहा है। पहले तो परीक्षा के कारण बच्चे केंद्र पर नहीं पहुंच रहे थे और अब स्कूल बंद होने से टीका लगाने में परेशानी आ रही है। एक नजर में बच्चों का वैक्सीनेशन - शहर में आए 86 हजार वायल - कुल ढाई लाख बच्चों को लगना है टीका - सीएससी दुर्गाकुंड और कबीरचौरा में प्रतिदिन पहुंच रहे महज 15 से 17 बच्चे- वॉयल में औसतन बच रहे 3 डोज
- पांच घंटे तक ही रह सकता है खुला - एक दिन में सिर्फ 300 बच्चों को लग रहा टीका - केंद्रों तक नहीं आ रहे बच्चे दो सेंटर पर लग रही वैक्सीन शहर में शहरी सीएचसी दुर्गाकुण्ड और कबीरचौरा स्थित अस्पताल में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। बीते तीन जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकारण अभियान इन्हीं दोनों जगहों से शुरू किया गया था। हालाकि इन केंद्रों पर भी बच्चे कम ही पहुंच रहे हैं. केंद्र पर अभी कम बच्चे आ रहे हैं, क्योंकि स्कूल बंद हैं। हम जल्द ही स्कूलों में अभियान चलाने की कोशिश करेंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चों को टीका लगाया जा सके। अगर कहीं डोज अधिक बच रहा है तो दूसरे केंद्रों से बच्चों को टीका लगवाने के लिए भेजा जा रहा है। डॉ। संदीप चौधरी, सीएमओ