बाढ़ में नहीं डूबेगा सामनेघाट
वाराणसी (ब्यूरो)। गंगा में बाढ़ तो जरूर आएगी, लेकिन इस बार सामने घाट टापू नहीं बनेगा। मारुति नगर, मुरारी चौक, हरी नगर, काशी पुरम, गायत्री नगर समेत अन्य इलाकों में लोगों को बाढ़ से उत्पन्न होने वाली दुश्वारियां नहीं झेलनी पड़ेगी। सामनेघाट स्थित ज्ञानप्रवाह के पास फ्लिपर गेट का निर्माण हो चुका है, जिसका लोकार्पण 24 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से होगा। हर बार जैसे-जैसे गंगा उफान की ओर बढ़ती है, उसी रफ्तार से सामने घाट स्थित ज्ञान प्रवाह के पास नाले से होकर गंदा पानी सभी कालोनियों में घुस जाता है। स्थितियां बद से बदतर हो जाती हैं। 20 से 25 दिन तक लोग घरों में कैद हो जाते हैं। बिजली-पानी की सप्लाई बंद हो जाती है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं। यह कहानी हर बार की है।
आलीशान बंगले छोड़ भाग गए थे लोगवाराणसी में अब तक की सबसे भयानक बाढ़ 1978 में आई थी। उस समय गंगा का जलस्तर 73.90 पहुंच गया था। इसे गुजरे जमाना हो गया, लेकिन 2013 में भी भीषण बाढ़ आई थी। 72.63 मीटर जलस्तर था। बाढ़ के कारण बंगलों में रहने वाले लोग भी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हो गए थे। लंका और बीएचयू से सटी सामने घाट इलाके की मारुति नगर, गंगोत्री विहार, गायत्री नगर कालोनियों के निचले हिस्से और नगवा में घुसे पानी ने सभी को बेहाल कर दिया था। लोग अपने मकान छोड़कर गोयनका पाठशाला में परिवार के साथ रहने के लिए मजबूर हुए थे। इन कालोनियों में बड़े पैमाने पर बिहार के अधिकारियों, ठेकेदारों और रसूखदारों ने अपने बंगले बनवाए हुए हैं। इन बंगलों में गंगा का पानी घुस गया था। बाढ़ से बचने के लिए लोग कोठी व आलीशान बंगला छोड़कर रिश्तेदारों व होटलों में शरण ले लिया था।
लोकार्पण से पहले विधायक ने किया निरीक्षणलोकार्पण की जानकारी होने पर चार दिन पहले कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सामनेघाट फ्लिपर गेट परियोजना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बंधी प्रखंड के अधीक्षण अभियंता केसरी सिंह, अधिशासी अभियंता राजेश यादव, कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार भी उपस्थित थे। काम में लापरवाही देखकर विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। विधायक के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने दिन रात काम कराकर स्थिति को बेहतर कर दिया है। विधायक ने कहा था कि ऑटोमेटिक फ्लिपर गेट के अलावा मैनुअल फ्लिपर गेट लगाने की आवश्यकता है। इस संबंध में मेरा पत्र विभाग को जा चुका है। सहमति भी मिल चुकी है। परियोजना में स्वीकृत धन भी शेष है.
सामनेघाट स्थित ज्ञान प्रवाह के पास फ्लिपर गेट बनने से आसपास के लोगों को काफी राहत होगी। बाढ़ के दौरान सामने घाट समेत आसपास की कालोनियां डूब जाती थीं। 24 मार्च को पीएम के हाथों से लोकार्पित होने के बाद बड़ी समस्या दूर हो जाएगी। कौशलराज शर्मा, कमिश्नर 24 मार्च को पीएम के हाथों से मिलेंगे 18 अरब के प्रोजेक्ट्स पीएम नरेंद्र मोदी 24 मार्च को काशी आएंगे। यहां 18 अरब के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। वह अपने संसदीय क्षेत्र में 5 घंटे गुजारेंगे। इस दौरान पीएम इंटरनेशनल स्टेडियम, एटीसी टॉवर और रोपवे समेत करीब 29 डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम 24 मार्च को सुबह 10 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से वह सीएम योगी के साथ हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय की कॉन्फ्र ंस में शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विवि में प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद खेलो बनारस के विजेताओं का सम्मान करेंगे। लोकार्पण होने वाली परियोजनाएं46.49 करोड़ से जल जीवन मिशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत 19 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य
28.23 करोड़ से श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी में एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लाक का निर्माण कार्य 19.49 करोड़ से वाराणसी शहर के ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के स्काडा आटोमेशन का कार्य 15.78 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण कार्य 17.24 करोड़ से भेलूपुर जल संस्थान परिसर में 02 मेगावाट क्षमता युक्त सोलर पावर प्लांट का स्थापना कार्य 5.89 करोड़ से कोनिया पंम्पिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता युक्त सोलर पावर प्लांट का स्थापना कार्य 13.32 करोड़ से वाराणसी शहर के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत सड़कों का सुधार एवं शहरी पुनरूद्धार का कार्य फेज-2 3.08 करोड़ से वाराणसी शहर में 03 अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुनर्विकास कार्य 2.86 करोड़ से वाराणसी के सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण कार्य 2.24 करोड़ से जाल्हूपुर में विद्युत पशु शवदाह गृह का निर्माण कार्य 9 करोड़ से वाराणसी में सर्किट हाउस परिसर में जी+1 का अतिरिक्त भवन 6.73 करोड़ से सारनाथ, वाराणसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य2.64 करोड़ से 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर, वाराणसी में 300 व्यक्तियों की क्षमता के मल्टीपरपज हाल का निर्माण कार्य
1.3 करोड़ से पुलिस लाइन, वाराणसी में जलापूर्ति कार्य 1.33 करोड़ से थाना फूलपुर, वाराणसी में बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य 4.94 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर-महेशपुर में अवस्थापना एवं सौंदर्यीकरण कार्य 1.16 करोड़ से थाना बडागांव, वाराणसी में बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण कार्य 2.99 करोड़ से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास 1.84 करोड़ से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत महमूरगंज प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास 2.86 करोड़ से स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत पार्कों व कुंड का सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं 644.49 करोड़ से कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का निर्माण 308.09 करोड़ से नमामि गंगे योजना के अंतर्गत भगवानपुर में 55 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण 206.92 करोड़ से खेलो इंडिया योजना अंतर्गत सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास एवं आधुनिकीकरण के फेज 2 एवं 3 का कार्य 194.62 करोड़ से हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि। द्वारा ग्राम इसरवार, सेवापुरी में एलपीजी बाटलिंग प्लांट का स्थापना कार्य 186.72 करोड़ से वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 59 पेयजल योजनाओं का निर्माण 45 करोड़ से आईआईटी, बीएचयू में सेंटर आफ एक्सिलेंस आन मशीन टूल्स डिजाईन का स्थापना कार्य 2.16 करोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भरथरा विकास खंड- काशी विद्यापीठ का निर्माण 3.5 करोड़ से स्मार्ट सिटी, वाराणसी की 30 डबल साईडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल का स्थापना कार्य 0.99 करोड़ से गंगा घाट के लिए चेंजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण