Varanasi news: बनारस के कच्चे घाटों का होगा ब्यूटीफिकेशन
वाराणसी (ब्यूरो)। अब घाटों की शुद्ध आबोहवा में न सिर्फ आप खेल सकते हैं बल्कि कोई भी प्रोग्राम और इवेंट भी करा सकते हैं। यही नहीं अपने बेटे व बेटियों का विवाह भी करा सकते हैं, क्योंकि शहर के 8 कच्चे घाटों का ब्यूटीफिकेशन होने जा रहा है। अब इन्हें माडर्न घाट की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है। इन घाटों पर साधु बैठक के अलावा 200 लोगों के लिए लॉन और एम्फीथिएटर बनाया जा रहा है। घाटों के बन जाने से आसपास के लोगों को बिजनेस का साधन और हेल्थ फिटनेस मिलेगा.
दो घाट पर एम्फीथिएटर की सुविधा
आठ घाट में से दो घाट पर एम्फीथिएटर बनाया जाएगा। इनमें नया घाट पर 6 हजार स्क्वायर फीट में एम्फीथिएटर बनाया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस एम्फीथिएटर में ध्रुपद मेला, गंगा महोत्सव समेत कई प्रोग्राम कर सकते हैं। इस एम्फीथिएटर को इस तरह डेवलप किया जाएगा। इसके बाद तेलियाघाट पर छोटा एम्फीथिएटर 4 हजार स्क्वायर फीट में बनाया जाएगा। एम्फीथिएटर बन जाने से कोई भी कंपनी या संस्था को प्रोग्राम कराने के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा, घाट किनारे ही प्रोग्राम करा सकते है.
शक्का घाट पर कर सकेंगे विवाह
शहर के लॉन काफी महंगे हो चुके हैं। इसके चलते घाट किनारे कई ऐसे परिवार रहते हैैं, जिनकी बेटी और बेटे के विवाह के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बजट कम होने की वजह से वह गली को घेरकर अपनी संतानों का विवाह करते हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों को गलियों में विवाह नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि शक्का घाट पर एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है। इसमें आराम से 200 लोग अपने बेटे और बेटियों का विवाह कर सकते हैं.
नया घाट पर पुलिस चौकी
अभी तक घाट किनारे पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद भी घाट किनारे चोरियां बहुत होती है। इसको ध्यान में रखते हुए नया घाट पर पुलिस चौकी भी बनाया जाएगा। इसके बाद उसमें चौकी प्रभारी भी तैनात होंगे। पुलिस चौकी का निर्माण हो जाने से चोरी और छिनैती की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
भव्य होगा घाट का नजारा
आठों घाट को इस तरह डेवलप किया जाएगा, जो दूर से देखने में काफी भव्य लगेगा। ग्रीनरी के साथ इनडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा। इनमें बास्केटबॉल भी खेल सकेंगे। साथ ही बेंच पर बैठकर योगा भी कर सकेंगे। साधु-संत के बैठने के लिए गजीबों भी बनाया जाएगा। साथ ही डस्टबिन, ट्री गार्ड, बेंच की भी सुविधा होगी.
सीएसआर से कराए जा रहे कार्य
सीएसआर फंड से आठ घाटों पर कार्य कराया जा रहा है। इनमें पंच अग्निघाट, रानीघाट, प्रह्लादघाट, नया घाट, तेलियाघाट, शक्काघाट, लाल घाट और रामघाट शामिल हंै। प्रथम फेज में 6 घाट को कंप्लीट किया जाएगा। इनमें तेलिया घाट, नया घाट, रामघाट, प्रह्लादघाट, रानी घाट, पंच अग्निघाट, शामिल हैं। इसके बाद सेकंड फेज में दो घाट का कार्य पूरा किया जाएगा। इनमें लाल घाट और राम घाट शामिल हंै। इन घाटों का 25 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराया जा रहा है.
8 माडर्न घाट
-पंचअग्निघाट
-रानीघाट
-प्रहलादघाट
-नया घाट
-तेलियाघाट
-शक्का घाट
-लाल घाट
-रामघाट
फैक्ट एंड फीगर
6000
स्क्वायर फीट में नए घाट पर बनेंगे एम्फीथिएटर
500
लोगों के बैठने की होगी व्यवस्था
4000
स्क्वायर फीट में तेलियाघाट पर बनेंगे एम्फीथिएटर
200
लोगों को बैठने की होगी व्यवस्था
25
करोड़ रुपये से डेवलप होंगे घाट
घाट पर यह होगी सुविधा
-बास्केटबाल ग्राउंड
-अखाड़ा
-शादी-विवाह के लॉन
-ट्री गार्ड
-साधु बैठक
-गजिबो
-बेंच
-लाइटिंग की व्यवस्था
आठ कच्चे घाट को माडर्न घाट बनाया जा रहा है। सभी घाट को आम लोगों की जरूरत के हिसाब से डेवलप किया जा रहा है। घाट पर एम्फीथिएटर के अलावा बास्केटबाल ग्राउंड भी होगा.
आदित्य सिंह, आर्किटेक्ट