काशी नहीं, गंगा में बड़ा उलटफेर
वाराणसी (ब्यूरो)। शासन ने मेयर व वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी है, अब निकाय चुनाव को लेकर जारी होने वाली अधिसूचना का इंतजार है। पूर्व में घोषित मेयर व वार्ड आरक्षण में कोई बड़ा उलटफेर नहीं दिखा। हालांकि राजनीतिक गलियारों में मेयर सीट ओबीसी वर्ग के कोटे में जाने की चर्चा थी, लेकिन शासन ने पूर्व की तरह यह सीट अनारक्षित ही रखा, जबकि गंगापुर नगर पंचायत चेयरमैन की सीट अनारक्षित से बदलकर ओबीसी महिला कर दिया गया है। वार्ड आरक्षण में एक बदलाव हुआ। अनारक्षित वार्ड सुंदरपुर को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए रिजर्व कर दिया गया.
हर वर्ग को दो-दो बार मौकावाराणसी में 1996 से जनता के मतदान से मेयर का निर्वाचन शुरू हुआ है और आरक्षण व्यवस्था भी लागू हुई। पहली बार मेयर का पद ओबीसी महिला के लिए रिजर्व किया गया था। बनारस की जनता ने पहली बार मेयर के लिए मतदान किया, जिसमें भाजपा की सरोज सिंह निर्वाचित हुई। इसके बाद 2002 ओबीसी हुआ। इस बार भी भाजपा से अमरनाथ यादव चुनकर मिनी सदन पहुंचे। 2007 में फिर ओबीसी हो गया तो कौशलेंद्र सिंह पटेल मेयर चुने गए। 2012 मेयर सीट अनारक्षित हुई तो रामगोपाल मोहले निर्वाचित हुए। 2017 में मेयर सीट ओबीसी महिला हो गई। इस दौरान मृदुला जायसवाल मेयर निर्वाचित हुईं। इस बार मेयर सीट अनारक्षित होने से हर वर्ग को दो-दो बार मौका मिला। यही स्थिति गंगापुर नगर पंचायत में है.
नगर निगम वाराणसी 1996 ओबीसी महिला 2002 ओबीसी 2007 ओबीसी 2012 अनारक्षित 2017 ओबीसी महिला गंगापुर नगर पंचायत 1997 ओबीसी 2002 अनारक्षित 2007 ओबीसी 2012 अनारक्षित 2017 ओबीसी महिला नगर पालिका परिषद का अस्तित्व खत्म नगर पालिका परिषद का विलय नगर निगम वाराणसी में कर दिया गया है। 1950 में स्थापित पालिका परिषद अब इतिहास के पन्नों में ही दिखेगी। 73 साल का अस्तित्व खत्म हो गया है। चेयरमैन का पद खत्म कर दिया गया है। 25 को समेटकर तीन वार्डों में तब्दील कर दिया गया है। अब 25 नहीं, बल्कि तीन पार्षद ही रामनगर का विकास व समस्याओं के समाधान के लिए मिनी सदन में अपनी आवाज उठाएंगे। अब चेयरमैन और पांच मनोनीत पार्षद का सिस्टम हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है. वार्डों के आरक्षण की स्थिति -अनुसूचित जनजाति महिला-1 सुंदरपुर -अनुसूचित जाति महिला -3 लहरतारा, सिकरौल, फुलवरिया -अनुसूचित जाति -5 शिवदासपुर, सलारपुर, मंडुआडीह, दीनापुर, शिवपुर पिछड़ा वर्ग महिला - 9 शिवपुरवां, गोला घाट रामनगर, कंदवां, तुलसीपुर, ककरमत्ता, बिरदोपुर, सूजाबाद डोमरी, भेलूपुर, छित्तुपुर खास पिछड़ा वर्ग - 18छित्तुपुर (लोको छित्तुपुर), गणेशपुर, नईबस्ती, लोढ़ान, जोलहा दक्षिणी, पांडेयपुर, दनियालपुर, चेतगंज, अकथा, मढ़ौली, पिसौर, रमरेपुर, जगतपुर, पुराना रामनगर, घसियारीटोला, शिवाला, पितरकुंडा, रामापुरा
अनारक्षित - 43 हुकुलगंज, रामपुर रामनगर, सरसौली, संदहां, तरना, दुर्गाकुंड, सरायनंदन, नारायणपुर, करौंदी, नदेसर, राजा बाजार, चौकाघाट, सुसुवाही, पिशाचमोचन, सारनाथ, जोल्हा उत्तरी, पहडिय़ा, सिगरा, प्रहलादघाट, खजुरी, डिठोरी महाल, लल्लापुरा खुर्द, मध्यमेश्वर, हनुमानफाटक, कोनिया, आदिविशेश्वर, रानीपुर, बजरडीहा, भगवानपुर, काजीपुरा, कृतिवाशेश्वर, सूर्यकुंड, पियरी कला, गोला दीनानाथ, धूपचंडी, जंगमबाड़ी, बंगालीटोला, लल्लापुरा कला, बागेश्वरी देवी, दशाश्वमेध, कालभैरव, जमालुद्दिनपुरा, कमालपुरा महिला- 21 राजघाट, नगवां, सीरगोवर्धनपुर, रमदत्तपुर, नेवादा, लेढ़ुपुर, लोहता, नरिया, लालपुर मीरापुर बसहीं, अलईपुर, जलालीपुरा, ईश्वरगंगी, बागाहाड़ा, मदनपुरा, बिंदुमाधव, ओमकालेश्वर, सरैयां, बलुआबीर, कमलबढ़हा, काजी सादुल्लापुरा, बंधु कच्ची बाघ