Varanasi news: चांदी: 76 साल में 107 से 90500 रुपये प्रतिकिलो
वाराणसी (ब्यूरो)। मार्केट में सोने के साथ चांदी भी खूब चांदी काट रही है। सिनेरियो यह है कि रेट बढऩे के बाद भी चांदी की चमक फिकी नहीं हुई, बल्कि सराफा मंडी से लेकर शोरुम्स तक सफेद धातु की चमक बरकरार है। प्रतिदिन चांदी के रेट में 12 से 13 सौ रुपए का उछाल आ रहा है। 6 मई को चांदी का दाम 81 हजार रुपए प्रति किलो के आसपास था जो बढ़कर अब 90 हजार पांच सौ रुपए प्रति किलो हो गया है। 15 दिनों के अंदर चांदी के दाम में 9 हजार रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है। इस इजाफे ने मार्केट की चाल ही बदल दी है। वजह इंटरनेशनल मार्केट में तेजी बताया जा रहा है साथ ही यह भी कहा जा रहा है चांदी का एक्सपोर्ट दाम बढऩे की वजह है.
75 साल में 550 गुना वृद्धि
सराफा मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि 75 साल में सोने के साथ चांदी भी काफी महंगी हुई है। चांदी के दाम में 550 गुना इजाफा हुआ है। 1947 में चांदी का दाम 107 रुपए प्रति किलो था, जो अब बढ़कर 90 हजार 500 रुपए किलो हो गया है। चांदी के बढ़ते दाम से सराफा कारोबारी भी हैरान हैं। उनका कहना है कि अभी चांदी सैकड़ा पार करेगी। क्योंकि इंटरनेशन मार्केट में चांदी की खरीदारी जबरदस्त हो रही है।
कई इक्विपमेंट में यूज
सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी रवि सर्राफ का कहना है कि चांदी कई इक्विपमेंट में यूज हो रही है। सबसे अधिक मोबाइल में जो चीप लगता है उस पर चांदी से ही सोल्डिंग की जाती है। इसके अलावा कई मिसाइल में भी चांदी का यूज किया जा रहा है। इसके चलते दाम बढ़ रहा है। यहीं नहीं इंटरनेशन मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की खरीदारी काफी हो रही है.
पायल, बिछिया की डिमांड
चांदी का रेट बढऩे के बाद भी शोरुम में चांदी के प्रति दिवानगी कम नहीं हुई। कस्टमर्स चांदी की बिछियां, करधनी से लेकर पायल की खरीदारी तो कर ही रहे है साथ ही हल्के वेट तस्तरी, गिलास और चांदी के नोट भी काफी पसंद कर रहे हैं।
99.90 टंच चांदी 90 हजार 500
मंगलवार को सराफा मार्केट में 99.90 टंच चांदी का भाव 90 हजार 500 रुपए किलो की दर से खुला। जबकि 4 मई को 99.90 टंच चांदी का रेट 81 हजार 200 प्रति किलो था। 15 दिन के अंदर चांदी के दाम में 9 से 10 हजार रुपए किलो का भाव बढ़ा है। इसके बाद भी चांदी के मार्केट में खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा लोग अपनी पसंद के अनुसार बिछिया, पायल, करधनी और चांदी के बर्तन की खरीदारी कर रहे है।
20 दिन का रेट
1 मई - 81,100
2 मई- 81,200
3 मई-81,200
4- मई 81,200
6- मई 81,950
7- मई 82, 300
8- मई 82, 300
9- मई 82, 800
10-मई 84000
11- मई 82,600
13- मई 83,400
14-मई 83, 600
15- मई 83, 600
16- मई 85000
17-मई 85,200
18 मई- 87,200
19- मई 98,400
20- मई 90,500
कस्टमर्स की पसंद
लाइट वेट की बिछिया
करधनी
पायल
गिलास
तश्तरी
नोट
गणेश-लक्ष्मी
ब्रेसलेट
नोट: चांदी का रेट प्रति किलोग्राम
इंटरनेशन मार्केट में चांदी की खरीदारी काफी हो रही है। इसके अलावा चांदी का इस्तेमाल इक्विपमेंट में तेजी से हो रहा है। इसके चलते चांदी का दाम बढ़ रहा है.
रवि सर्राफ, महामंत्री वाराणसी सराफा एसोसिएशन
चांदी का दाम बढऩे से कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। लोग पहले की तरह आभूषण की खरीदारी कर रहे है। पायल बिछिया और करधनी के अलावा बर्तन की खरीदारी हो रही है.
अभय अग्रवाल, ओनर, ट्रूसो
चांदी के बर्तन के अलावा ज्वेलरी की खरीदारी हो रही है। दाम बढऩे का कोई असर नहीं है। लोग अपने बजट के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं।
नवनीत टकसाली, ओनर, नवरत्न ज्वेलर्स