- लंका मोबाइल शॉप से चोरों ने उड़ाया सात लाख का माल, मंडुवाडीह में भी घर में घुसकर माल किया साफ

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

लंका थाने से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल शॉप से चोरों ने मंगलवार की रात लाखों का माल उड़ा दिया। वहीं मंडुवाडीह में भी चोरों ने हाथ मारा है।

शटर चांड़कर घुसे अंदर

लंका थाने के पीछे प्रफुल्लनगर के मोड़ पर अस्सी निवासी दिनेश सोनकर की मोबाइल शॉप है। चोर दुकान का शटर चांड़कर अंदर घुसे और दुकान मे रखा 70 हजार रुपये नकद समेत सात लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोंस पर हाथ साफ कर दिया। दिनेश को मंगलवार रात क्षेत्र के लोगों ने दुकान का शटर थोड़ा उठा हुआ देखकर फोन किया। सूचना पर पहुंचे दिनेश ने पुलिस को सूचना दी और जब पुलिस की मौजूदगी में दुकान का शटर खोला तो उसके होश उड़ गए। दुकान में मोबाइल के डिब्बे खाली पड़े थे। दुकान में और दुकान के सामने लगे सीसी कैमरे मे चोरी की वारदात कैद है।

छह चोरों ने की वारदात

सीसी फुटेज में कुल छह चोर चोरी में शामिल दिखे हैं। रात करीब डेढ बजे दुकान मे घुसे व झोले मे कीमती मोबाइल भर कर लगभग डेढ घण्टे बाद झोले को कन्धे पर लेकर चार लोग रविदास गेट होते हुये मालवीय गेट की ओर चले गये जबकि दो लोग दुर्गा कुण्ड की ओर निकल गए। जाने वाली तस्वीर रविदास गेट के पास लंका थाने मे लगे कैमरे में कैद है।

मंडुवाडीह में उड़ाया कैश और गहने

मंडुआडीह के शिवदासपुर में चोरों ने वृद्ध दम्पत्ति के घर में घुसकर आलमारी से हजारो की नकदी समेत आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। शिवदासपुर निवासी विजय बहादुर सिंह पत्‍‌नी कान्ति देवी के साथ रहते हैं। दो मन्जिला मकान में घुसे चोरों ने आलमारी में रखे 13 हजार नकद समेत 50 हजार के आभूषणों को चुरा लिया। जाते जाते चोरों ने कमरे में रखे दो मोबाइल भी नहीं छोड़े।

Posted By: Inextlive