Varanasi news: नगर निगम में चल रहा ऑफिस-आफिस
वाराणसी (ब्यूरो)। बहुत साल पहले दूरदर्शन चैनल पर एक सीरियल शुरू हुआ था, जिसका नाम था ऑफिस-ऑफिस। इस सीरियल के मेन कैरेक्टर थे मुसद्दीलाल। इस सीरियल के सभी एपिसोड में एक सरकारी ऑफिस होती थी और मुसद्दीलाल जैसे उसके चक्कर लगाते थे, ठीक वैसे ही इस समय बनारस की पब्लिक नगर निगम वाराणसी के चक्कर लगा रही है। मंडे को जब दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम नगर निगम पहुंची तो पता चला मेयर आज नहीं पहुंचे हैं। उनके यहां शिकायत लेकर आए लोग या तो निराश होकर लौटने की तैयारी में थे.
एप्लीकेशन ही गायब
नाथुलाल ने बताया की वे काफी समय से अपनी समस्या को लेकर आ रहे है। उनकों लोग तेलियानाला घाट में अपनी नाव नहीं चलाने दे रहे हैं। वे कई बार अपनी समस्या को लेकर आ चुके है। कई बार उनके द्वारा जमा की गई एप्लीकेशन भी गायब हो गई है.
घर का रास्ता बंद
लक्सा से आए संजीव जायसवाल ने बताया कि पांच बार आ चुके हैं पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। उनके घर के रास्ते को बंद कर दिया गया है। अब वे चक्कर लगा रहे हैं। सोमवार को भी वे अपनी समस्या लेकर आए थे लेकिन मेयर के नहीं होने से उनकी सुनवाई नहीं हो सकी।
बहुत समय से नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं। लोग एक विभाग से दूसरे विभाग भेज देते हैं पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हैै।
संजीव जायसवाल
अभी तक मेरी समस्या हल नहीं हुई है। एप्लीकेशन भी कई बार दे चुके हैं। कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई हैै।
नाथुलाल