Varanasi news: बनारस की विशेषताओं को उकेर रहे कलाकार
वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस के घाटों और बाबा विश्वनाथ धाम से बीएचयू के स्टूडेंट्स की किस्मत चमक गई है। अपने पैशन को तो बीएचयू के स्टूडेंट्स फॉलो कर ही रहे है साथ ही खूब कमाई भी कर रहे है। वहीं बाहर से वाराणसी घूमने आ रहे पयर्टक बीएचयू के स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गई पेंटिग के दीवाने है। वाराणसी में इन दिनों बीएचयू के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल इन स्टूडेंट्स की घाटों और काशी विश्वनाथ धाम की थीम पर बनी पेंटिंग्स को न सिर्फ शहर के लोग बल्कि विदेश पर्यटक भी खूब खरीद रहे हैं।
घाटों की खूबसूरत पेंटिंग
वाराणसी के खूबसूरत घाट और बाबा विश्वनाथ धाम से न सिर्फ काशी के इकोनॉमी को बूस्ट दिया है बल्कि इससे बीएचयू के स्टूडेंट्स की किस्मत भी चमक रही है। काशी के घाटों से बीएचयू के स्टूडेंट्स अच्छी खासी कमाई कर पा रहे हैं। दरसअल बीएचयू के फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स हर दिन घाटों की खूबसूरत पेंटिंग तैयार को तैयार करते हैं। और इसे घाट पर आए पर्यटकों को सेल करते हैैं.
विदेशी पर्यटक की पसंद
इन पेंटिंग को फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स बीएचयू में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में प्रदर्शनी लगाकर बेचते हैं। साथ ही अस्सी घाट दशासमेध घाट पर भी इसको स्टूडेंट्स द्वारा बेचा जाता है। इन खूबसूरत पेंटिंग्स को मेट्रो शहर से आने वाले पर्यटकों के साथ यहां घूमने आने वाले विदेशी पर्यटक भी काफी पसंद करते हैं। इसी वजह से इसकी खूब बिक्री होती है.
घाट की पेंटिंग्स पहली पसंद
बीएचयू स्टूडेंट् अनीश कुमार ने बताया कि घाटों और काशी विश्वनाथ धाम की थीम पर बनी पेंटिंग्स सबसे ज्यादा पर्यटकों को पसन्द आती हैं। वह सुबह से दशासमेध घाट पर आकर घाट की पेंटिंग बनाना शुरू कर देते हैैं। हर दिन यहां आने वाले पर्यटक यादगार के तौर पर इन पेंटिंग्स को खरीदते हैं और अपने घरों की दीवारों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ले जाते हैं। वहीं बीएचयू स्टूडेंट् श्रीजल पटेल एक साल से दशासमेध घाट पर घाटों की तस्वीरें बना रही है। लोगों द्वारा यह पेंटिग खूब पसंद भी की जाती है। उन्होंने बताया कि हजारों में इस पेंटिंग को बेचा जाता है। विदेश से आए लोगों को भी यह खूब पसंद आती है।
डिमांड पर भी करते हैैं तैयार
बीएचयू के स्टूडेंट्स अलग अलग साइज में इन पेंटिंग्स को तैयार करते हैं। इसके अलावा कभी कभी विदेशी पर्यटकों की डिमांड पर भी पेंटिंग्स तैयार की जाती हैं। इन पेंटिंग्स की कीमत 150 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक है। इससे बीएचयू के स्टूडेंट्स को अच्छी कमाई हो रही है। इसके साथ ही वह अपने पैशन को भी फॉलो कर रहे हैैं।