ट्रैफिक पुलिस ने रोडमैप बनाने की तैयारी शुरू की चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर वाहनों का दबाव होगा कम

वाराणसी (ब्यूरो)लंबे समय के इंतजार के बाद आखिर वह घड़ी आने वाली है, जिससे बनारस में जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। लहरतारा को शिवपुर से जोडऩे वाली फुलवरिया फोरलेन परियोजना का काम अंतिम चरण में है। इसके शुरू होने के पहले ही यातायात विभाग भी रोडमैप बनाने में जुट गया है।

बन रहा रोड मैप

रूट मैप का लेकर एक्ससाइज शुरू कर दी गई है, ताकि लहरतारा-मंडुवाडीह और इधर शिवपुर व जेपी मेहता रोड की टै्रफिक मैनेज की जा सके। उम्मीद है कि सितंबर से फुलवरिया फोरलेन शुरू होने के बाद लहरतारा, मंडुवाडीह मार्ग पर प्रयागराज के वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इधर, शिवपुर चुंगी और जेपी मेहता रोड व सर्किट हाउस के पास भी वाहनों का दबाव बढ़ेगा। ऐसे में पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है।

24 घंटे ट्रैफिक पुलिस

मंडुवाडीह मार्ग पर जहां फ्लाईओवर उतर रहा है तथा बौलिया चौराहे के अंदर जहां फ्लाईओवर का अप्रोच मार्ग है, वहां सिग्नल लाइट की व्यवस्था की तैयारी है। इसके अलावा लहरतारा, मंडुवाडीह, सेंट्रल जेल रोड, शिवपुर चुंगी के पास यातायात पुलिस और होमगार्डों की ड्यूटियां तीन शिफ्ट में लगाई जाएंगी। डीसीपी टै्रफिक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मंंडुवाडीह, शिवपुर चुंगी के पास सिग्नल की व्यवस्था होगी। चार प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

चौकाघाट फ्लाईओवर पर राहत

फुलवरिया फोरलेन शुरू होने पर बाबतपुर व वरुणा पार जाने वाले वाहन बीएचयू मंडुवाडीह, चांदपुर हाईवे या प्रयागराज रूट से जाएंगे। वे चौकाघाट नहीं आएंगे। बीएचयू मंडुवाडीह, चांदपुर, मोहनसराय लहरतारा के वरुणा पार जाने वाले भी इसी से जाएंगे। इनका दबाव चौकाघाट पर काम होना है।

बीएचयू से बाबतपुर

इसी तरह बीएचयू की ओर से बाबतपुर जाना आसान हो जाएगा। अभी बीएचयू से लोगों को बाबतपुर जाने में कई जगहों पर जाम से जूझना पड़ता है। बीएचयू से भेलूपुर, कमच्छा, रथयात्रा, सिगरा, कैंट, नदेसर, कचहरी, भोजूबीर, गिलट बाजार, शिवपुर, हरहुआ होते बाबतपुर जाना पड़ता है। फोरलेन चालू होने के बाद बीएचयू से नरिया, सुंंदरपुर, बीएलडब्ल्यू, ककरमत्ता, लहरतारा, फुलवरिया, शिवपुर से होकर बाबतपुर जाएंगे.

31 अगस्त तक तैयार

फुलवरिया फोरलेन का निर्माण कार्य इसी महीने समाप्त हो जाएगा। कार्यदायी संस्था का कहना है कि 31 अगस्त के बाद इस फोरलेन पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। हालांकि एक जगह अभी सर्विस लेन का काम पूरा नहीं हुआ है। जमीन अधिग्रहण को लेकर मामला अदालत में विचाराधीन है। इस नाते उतने क्षेत्र को छोड़कर बाकी काम पूरा कराया जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार 98 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

ऐसी होगी व्यवस्था

फ्लाईओवर के अप्रोच मार्ग व ढलान पर तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगेगी.

बौलिया और मंडुवाडीह मार्ग पर टै्रफिक सिग्नल भी लगाने की तैयारी

चौकाघाट से वाहनों का दबाव मंडुवाडीह, बौलिया चौराहे पर जाएगा

फुलवरिया फोरलेन का काम समाप्त होने वाला है। बस सड़क का काम पूरा कराना है। सर्विस लेन के निर्माण के लिए एक जगह को लेकर अदालत में मामला चल रहा है। उसे छोड़कर बाकी काम लगभग पूरा हो गया है। जल्द इसे चालू कराके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

एसके निरंजन, परियोजना प्रबंधक सेतू निगम

Posted By: Inextlive