कल हवा की गति बढऩे से और तेज हो सकती शीतलहर गलन और बढ़ी हुई महसूस हुई पूरे दिन हाड़ कंपाती ठंड ऊनी कपड़ों के कवच छेद हड्डियां गलाती रही


वाराणसी (ब्यूरो)कई दिनों बाद कुछ अधिक देर तक सूरज निकले, धूप भी बिखरी लेकिन बर्फीली हवा की बढ़ी गति ने उसे बेदम कर दिया। गलन और बढ़ी हुई महसूस हुई, पूरे दिन हाड़ कंपाती ठंड, ऊनी कपड़ों के कवच छेद हड्डियां गलाती रही। संभावना है कि रविवार को हवा की गति कुछ और बढ़ सकती है इससे गलन भरी ठंड में और वृद्धि हो सकती है। गलन भरी ठंड के चलते दैनिक कामकाजियों, मजदूर वर्ग की आजीविका का संकट बढ़ा है तो बुजुर्गों और गृहणियों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

न्यूनतम तापमान गिरा

शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के बाद धूप खिली तो दिन का अधिकतम तापमान बीते 24 घंटे की अपेक्षा 2.8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से सात डिग्री नीचे 15.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री कम होकर सामान्य से दो डिग्री कम 6.8 डिग्री सेल्सियस हो गया। दिन में तापमान बढऩे के बाद भी ठंड व गलन पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ा, बल्कि धूप कम होते ही गलन और तीव्र हो गई, कारण कि हवा की गति पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़कर लगभग 16 से 18 किमी प्रति घंटा के बीच रही। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो। मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को हवा की गति में और वृद्धि हो सकती है, इससे गलन शीतलहर का रूप ले सकती है तथा ठंड का प्रभाव और भी बढ जाएगा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय कहते हैं कि अभी चार-पांच दिनों तक ठंड कम होने का कोई लक्षण प्रकृति में दिखाई नहीं दे रहा है.

एक दिन बाद लौटी न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस

कोहरे की धुंध में ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को नई दिल्ली - जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नौ घंटे विलंब से कैंट स्टेशन पहुंची। जबकि गुरुवार की रात आने वाली न्यू वंदे भारत एक्सप्रेस का अगले दिन सुबह 8.58 बजे आगमन हुआ। इसके अलावा विलंबित ट्रेनों की सूची में शामिल महानगरी एक्सप्रेस छह घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस पांच घंटे एवं हिमगिरि एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, नई दिल्ली - बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस व मरुधर एक्सप्रेस चार-चार घंटे की देरी से आई। इधर शिवगंगा एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस और बरकाकाना - वाराणसी स्पेशल ट्रेन का दो - दो घंटे की देरी से पहुंची।

आज भी बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी विद्यालय

परिषदीय और मान्यता प्राप्त सीबीएसई, सीआइएससीइ समेत सभी बोर्ड के 12वीं तक के सभी विद्यालय 20 जनवरी को भी बंद रहेंगे। कड़ाके की ठंड और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह घोषणा की है। वहीं 21 जनवरी को रविवार व 22 को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहले से ही अवकाश है। इस प्रकार अगर मौसम में सुधार हुआ तो अब 23 जनवरी को ही विद्यालय खुलेंगे.

Posted By: Inextlive