वाराणसी में कोरोना की पहली डोज लगाने में 100 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर चुका है. कुछ दिवस पूर्व जनपद ने टीके की 50 लाख डोज लगाने की उपलब्धि हासिल की थी. उपलब्धि हासिल करने पर डीएम कौशल राज शर्मा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सराहना की है. वहीं जल्द ही सेकेंड डोज में भी लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहने को कहा है. डीएम ने इस बात पर भी जोर दिया है कि 15 से 17 वर्ष के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन के लक्ष्य को भी जल्द पूरा करें.


वाराणसी (ब्यूरो)सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में गुरुवार को 43,176 लोगों को टीका दिया गया। जिसमें 1,692 लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के 4,254 लोगों को 18 से 44 वर्ष के 27,236 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 6,459 लोगों को एवं 60 वर्ष से ऊपर के 3,481 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसके साथ ही, जिले में एक साल में 29,79,345 पहली डोज एवं 19,20,499 दूसरी डोज लग चुकी है। इस तरह जिले में वैक्सीनेशन की कुल 50,96,707 डोज लग चुकी हैं।

Posted By: Inextlive