नगर निगम प्रवर्तन दल का कारनामा नगर आयुक्त ने छीना छापेमारी का अधिकार रसीद काटने पर भी लगाई रोक महिला व्यापार मंडल और दुकानदारों ने की शिकायत


वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। कहीं भी प्रवर्तन दल की टीम पहले तो छापेमारी करती है फिर संबंधित लोगों से रकम अधिक लेकर कम की रसीद देती है। इसे लेकर अब विरोध शुरू हो गया है। इस बीच ये खबर मिली है कि टीम ने डेढ़ लाख की वसूली के बाद निगम में महज 60 हजार रुपये ही जमा कराए हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए नगर आयुक्त ने प्रवर्तन दल की टीम से रसीद काटने से लेकर छापेमारी तक का अधिकार छीन लिया है.

कहां गए 90 हजार

नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम के लिए भी काफी नियम हैं। इसमें यह है कि एक बार में 25 हजार से ऊपर की रसीद नहीं काट सकते हैं, लेकिन टीम ने पड़ाव में एक ही दुकान के तीन बार रसीद काटें है। 25-25 हजार के 6 रसीद काटकर डेढ़ लाख रुपए की वसूली की गई। जबकि नगर निगम में जमा रकम महज 60 हजार बताई जा रही है.

बरेका में छापेमारी

नगर निगम की प्रवर्तन दल की टीम ने बरेका में छापेमारी की। इसका विरोध वहां की महिलाओं ने किया। प्रवर्तन दल की टीम का बरेका महिला व्यापार मंडल की महिलाओं ने विरोध किया, उनका कहना था कि बरेका में प्लास्टिक की जांच के लिए स्वास्थ्य डिपार्टमेंट बना हुआ है। यह नगर निगम की सीमा में नहीं आता है, इसके बाद भी नगर निगम की टीम ने जिस तरह से घुसकर छापेमारी की है वह उचित नहीं है.

बिना कार्बन काटी रसीद

महिला व्यापारियों ने प्रवर्तन दल की टीम पर आरोप लगाया है कि बिना कार्बन लगाए ही रसीद काट रहे हैं, जिससे साफ पता चल रहा है कि वे अपने हित के लिए वसूली कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि प्रर्वतन दल की टीम कई तरह की रसीद काट रही है। एक ही नंबर की कई रसीद व्यापारी को देना, फिर छीनाझपटी करना, बिना कार्बन कॉपी के रसीद काटना, व्यापारी से जबरदस्ती रसीद से ज्यादा पैसा वसूलना और नगर निगम के रजिस्टर में कम पैसे जमा करना इनका रोजमर्रा का काम हो गया है.

पड़ाव में प्रवर्तन दल की टीम ने व्यापारियों से एक से लेकर दो लाख रुपए तक की वसूली की है, लेकिन रसीद पर 25 हजार ही दिखाया है.

प्रबोध मेहरा, अध्यक्ष, प्लास्टिक एसोसिएशन

प्रर्वतन दल टीम द्वारा दुकान सील करने की धमकी देना और दुकान के अंदर घुसकर प्लास्टिक को निकाल कर जब्त करना बहुत गलत है.

चांदनी श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल

प्रतिष्ठानों से रुपए वसूल रहे अधिक और रसीद पर दिखा रहे हैं कम। इसकी शिकायत अपर नगर आयुक्त से की गयी है.

प्रिया अग्रवाल, अध्यक्ष वाराणसी महिला व्यापार मंडल

बरेका में जिस तरह से प्रवर्तन दल की टीम ने दुकानदारों के साथ छीनाझपटी की है, वह नगर निगम के लिए बहुत बड़ा सवाल है। ऐसे लोगों को निगम से हटाना चाहिए.

योगिता तिवारी, संरक्षिका, बरेका व्यापार मंडल

प्रवर्तन दल की टीम खुलेआम व्यापारियों के साथ वसूली कर रही है। इसके खिलाफ व्यापारी चुप नहीं बैठेंगे। प्रवर्तन दल की टीम की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की गयी है.

अजीत सिंह बग्गा, अध्यक्ष, वाराणसी व्यापार मंडल

प्रवर्तन दल टीम का अधिकार छीन लिया गया है। अब न वे कहीं रसीद काटेंगे और न ही छापेमारी करेंगे। यदि कहीं ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive