शहर वासियों को बिजली विभाग ने दी खुशखबरी अब किसी भी बकायेदार को नही करनी होगी ज्यादा जद्दोजहद किसी भी उपभोक्ता के विद्युत विच्छेदन होने पर बकाये का महज 25 प्रतिशत जमा करके करा सकता है चालू अपना कनेक्शन

वाराणसी (ब्यूरो)शहर के विद्युत के बड़े बकायदारों के लिए बिजली विभाग ने एक नई सौगात दी है.इसमें विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि यदि किसी भी उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन बकाये के कारण कट गया है और उसका बकाया बहुत ज्यादा है तो ऐसे उपभोक्ताओं को परेशान होने की अब जरूरत नही है.उनके द्वारा अब कनेक्शन कटने पर कुल बकाये का 25 प्रतिशत भुगतान करके तत्काल अपने कनेक्शन को चालू करवाया जा सकता है.इसके लिए विभाग के किसी भी अधिकारी से कोई भी सम्पर्क नही करना होगा.बताया जा रहा है कि यूपी के 3 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत आने के बाद विद्युत विभाग के चेयरमैन एम देवराज ने एक साथ इस व्यवस्था को पूरे प्रदेश में लागू किया है जिसका फायदा समस्त उत्तर प्रदेश के कस्टमर उठा सकते है.इसके साथ ही इस आदेश का पालन करने के लिए विभाग की तरफ से आदेश जारी करते हुए पूर्वांचल डिस्काम ने फस्र्ट जून से बनारस में लागू करने के लिए प्लानिंग कर ली है.

किसी भी मोड से कर सकते है पेमेंट

कनेक्शन कटने पर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए विभाग ने किसी भी मोड से पेमेंट करने की छूट दी है.इस दौरान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता के द्वारा कैश काउंटर से लेकर आनलाईन आफलाईन के साथ ही मीटर रीडर्स के द्वारा भी बिल का भुगतान किया जा सकता है.इसके साथ ही उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत भुगतान करने के 30 मिनट के बाद ही अपने आप ही उसके घर की बिजली को चालू कर दिया जायेगा.

25 प्रतिशत के पार्ट में कर सकेंगे पेमेंट

बड़े बकायेदारों के बोझ को हल्का करने के लिए विभाग ने एक दूसरी रणनीति भी दी है जिसकी मदद से उपभोक्ताओं के साथ ही आम नागिरकों को भी इसका लाभ मिलेगा.इसमें विभाग की तरफ से एक और छूट देने की बात को स्वीकार करते हुए कहा गया है कि बकायेदारों को 25 प्रतिशत भुगतान के बाद ही बाकी बचे पेमेट को एक साथ पे करने से छूट दी गई है.इसमें कस्टमर बचे हुए बकाये को 25 प्रतिशत को 4 भागो में डिवाइड करते हुए आसानी से पेमेंट करते हुए अपनी विद्युत बिल की समस्या से आजादी पा सकता है.

1 एवं 2 जून को रहेगी 3 घंटे की कटौती

शहर के दौलतपुर फीडर से 1 एवं 2 जून को रोड पर वन ïिवभाग के द्वारा पेड़ों की कटाई कार्य करने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.इस दौरान दौलतपुर के एरिया में आने वाले प्रेमचंदनगर कालोनी,भक्तिनगर,अक्था,आवास विकास,रमरेपुर,अशोक नगर, अशोक विहार इलाके में दो दिन तक तीन-तीन घंटे की कटौती की जायेगी.

एक नजर में विद्युत के बकायेदार

ये वे बकायेदार है जो 10 हजार से ज्यादा की रकम वाले है.

सर्किल-बकायेदार-रूपये

प्रथम-7327-73.18 करोड़

द्वितीय-8244-88.73 करोड़

ग्रामीण-73502-23517 करोड़

विभाग को गाइडलाइन मिल गई है। किसी भी उपभोक्ता के अस्थाई कनेक्शन कटने पर तत्काल 25 प्रतिशत का भुगतान करते हुए अपने विद्युत को चालू करवा सकता है.

अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता,सर्किल प्रथम

जो भी विद्युत के बकायेदार है उनके लिए सौगात है.पहले 25 प्रतिशत का भुगतान करते हुए चालू कराते हुए बाकी का पार्ट में पेमेंट में भुगतान करते हुए आने वाली कटौती जैसी समस्या से निजात पा सकते है.

अनिल कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता,सर्किल द्वितीय

विद्युत बकायेदारों से भुगतान कराने के लिए इस स्कीम का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायेगा.इसके साथ ही जेई और एसडीओ की मदद से जनचौपाल लगाते हुए लोगों को अवेयर भी कराया जायेगा.

विजयराज सिंह, अधीक्षण अभिंयता,ग्रामीण

Posted By: Inextlive