Varanasi news : सूरत जैसी हो जाएगी अपने बनारस की 'सूरतÓ
वाराणसी (ब्यूरो)। जल्द ही सूरत जैसी हो जाएगी अपने शहर की सूरत। इसके लिए नगर निगम ने सूरज की तर्ज पर पार्कों को डेवलप करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। इसमें जिम, बैडमिंटन कोर्ट से लेकर योग ध्यान केंद्र समेत कई सेंटर होंगे। इसके लिए नगर निगम अपने 175 पार्कों को चिह्नित कर माडर्न पार्क की तर्ज पर डेवलप करेगा। ये सभी पार्क पर्यावरण के अनुकूल होंगे क्योंकि एयर क्वालिटी इक्वीपमेंट के बजट से सभी पार्कों को डेवलप किया जाएगा। पार्कों के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से लोग इस पर कब्जा कर रहे थे और मनमाने तरीके से कई पार्कों में शादी-विवाह कराने के लिए जगह घेर रखे थे। इससे उनका इनकम का अच्छा जरिया बन गया था। इसको देखते हुए नगर निगम ने सभी पार्कों को डेवलप कर केयर टेकर की नियुक्ति करने की प्लानिंग की है.
शहर में 175 पार्क
नगर निगम के पास शहर में 175 पार्क हैं। 8 पार्कों को छोड़कर अन्य पार्कों की हालत काफी खराब है। कहीं गजेडिय़ों का अड्डा है तो कहीं पर पार्क में ताला बंद कर कब्जा है। कुछ लोग उसमें ऊनी वस्त्र का मेला लगाते हैं। यही नहीं कई पार्क में तो अवांछनीय तत्व कब्जा कर शादी-विवाह भी करवा रहे हैं। ऐसे पार्कों को नगर निगम ने सर्वे कराकर चिह्नित करना शुरू कर दिया है। अब तक 50 पार्क ऐसे मिले हैं जिनमें लोगों ने कब्जा कर रखा है। इन पार्कों को सूरत के पार्कों की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा।
10 पार्कों को लिया कब्जे में
नगर निगम ने अभियान चलाकर दस पार्कों को अवांछनीय तत्वों के कब्जे से मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया है। इनमें कबीर नगर पार्क में अवांछनीय तत्व कब्जा करके शादी-विवाह के लिए देते हैं और अच्छी-खासी रकम वसूलते हैैं। इसी तरह रामकटोरा, क्रांतीपल्ली, दुर्गाकुंड, बड़ी गैवी, छोटी गैवी समेत कई पार्कों को कब्जे से मुक्त कराया गया है.
फस्र्ट राउंड में दस पार्क होंगे डेवलप
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पहले राउंड में दस पार्क को सूरत की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा। एयर क्वालिटी इक्वीपमेंट के बजट से इसलिए डेवलप किया जाएगा कि आसपास के पर्यावरण को भी इसमें फोकस किया गया है। इसी के आधार पर पार्कों को डेवलप किया जाएगा.
शासन को भेजा प्रस्ताव
मेयर अशोक तिवारी का कहना है कि पार्कों को डेवलप करने के लिए 6 करोड़ का शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बजट आने के बाद पार्कों के सुंदरीकरण करने का कार्य शुरू किया जाएगा। इनमें ओपेन जिम, बच्चों के खेलने के लिए झूला, टेबल टेनिस आदि भी लगाया जाएगा। स्क्रैप वाहनों के पहिए से बच्चों को बैठने के लिए चेयर, टेबल और बेंच भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा चारों तरफ हरियाली दिखे, इसके लिए पौधरोपण भी किए जाएंगे।
रखे जाएंगे केयर टेकर
पार्कों को डेवलप करने के बाद सभी पार्कों में केयर टेकर रखे जाएंगे। केयर टेकर सुबह पांच बजे पार्क खोलेंगे और शाम को पांच बंद कर देंगे। सभी पार्कों की देखभाल भी केयर टेकर ही करेंगे। इसके लिए केयर टेकर की नियुक्ति की जाएगी। पार्कों में केयर टेकर न रहने से पार्कों का बुरा हाल हो गया है.
एयर क्वालिटी इक्वीपमेंट के बजट से शहर के पार्कों को डेवलप किया जाएगा। नगर निगम ने सभी पार्कों को चिह्नित कर लिया है। जहां कब्जे हैं, उसे मुक्त कराया जा रहा है.
अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त
सूरत की तर्ज पर पार्कों को निखारा जाएगा। इन पार्कों में पर्यावरण का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके अलावा ओपेन जिम, योग ध्यान सेंटर भी खोले जाएंगे.
अशोक तिवारी, मेयर